विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2023

क्या माइग्रेन के तेज दर्द से राहत दिला सकते हैं घरेलू उपाय, जानिए किस तरह मिलेगा आराम

Migrain Home Remedies: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर एंड स्ट्रोक के अनुसार मतली, धुंधली दृष्टि, थकान, मूड में बदलाव, लाइट, साउंड के प्रति सेसंविटी बढ़ना और कंफ्यूजन माइग्रेन के सामान्य लक्षण हैं. 

क्या माइग्रेन के तेज दर्द से राहत दिला सकते हैं घरेलू उपाय, जानिए किस तरह मिलेगा आराम
माइग्रेन का घरेलू उपाय.

Migraine Home Remedies: माइग्रेन (Migraine) एक तरह का सिरदर्द है जो सामान्य सिरदर्द से काफी तेज होता है. तेज सिरदर्द के साथ लगातार वोमेटिंग के कारण यह आपके दिन को पूरी तरह से बर्बाद कर सकता है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर एंड स्ट्रोक के अनुसार मतली, धुंधली दृष्टि, थकान, मूड में बदलाव, लाइट, साउंड के प्रति सेसंविटी बढ़ना और कंफ्यूजन माइग्रेन के सामान्य लक्षण हैं. इससे निपटने में डॉक्टर की सलाह और दवाइयों के साथ कुछ घरेलू उपाय (Home remedy) भी काम आ सकते हैं. आइए जानते हैं माइग्रेन में कौन से घरेलू उपाय (Home remedies for migraine) आ सकते हैं काम....

आपका भी बढ़ गया है यूरिक एसिड तो करें ये 4 काम, महीनेभर में फिल्टर होकर खून से साफ हो जाएगा यूरिक एसिड

माइग्रेन पर तुरंत असर करने वाले घरेलू उपाय (Quick home remedy for migraines)

इस तेज दर्द से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के घरेलू उपचार आजमाते हैं. इसमें आइस पैक का यूज और पैरों को गर्म पानी में डालकर रखना शामिल हैं. माइग्रेन का दर्द ब्रेन सेल्स के ग्रुप की वेव एक्टिविटी के कारण होता है. इससे सेरोटोनिन जैसे कुछ न्यूरोट्रांसमीटर ट्रिगर हो जाते हैं और ब्लड आर्टरीज नैरो हो जाती हैं जिससे सिर के एक तरफ तेज दर्द होता है. गर्म पानी में पैर डालने से पैर के ब्लड वेसल्स चौड़ी हो जाती हैं जिससे ब्लड वेसल्स पर पड़ रहा दबाव कम हो जाता है.

रात को सोने से पहले चेहरे पर लगा लें ये चीज, बूढी हो रही स्किन एक बार फिर हो जाएगी जवां, हर कोई पूछेगा दमकती त्वचा का राज

क्या घरेलू उपायों के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं (Are there any side effects of this home remedy for migraine)

गर्म पानी में पैर डालकर रखना आराम पाने को वर्षों पुराना आजमाया हुआ तरीका है.  यह सचमुच आपको माइग्रेन के दर्द से राहत दिला सकता है. इसका कोई साइड इफैक्ट भी नहीं होता है. इसके साथ लाइट कम करने से भी आराम मिल सकता है. हालांकि माइग्रेन के लिए कुछ और घरेलू उपाय आजमाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com