विज्ञापन

महमूद और उनकी पहली पत्नी की 10 तस्वीरें, ट्रेजेडी क्वीन के जीजा लगते थे कॉमेडी के बेताज बादशाह

हिंदी फिल्मों के कॉमेडी स्टारी महमूद की लव स्टोरी बड़ी ही फिल्मी रही. जिस तरह प्यार की शुरुआत हुई उसी तरह एक दिन पहली पत्नी मधु से इनका रिश्ता टूट गया.

महमूद और उनकी पहली पत्नी की 10 तस्वीरें, ट्रेजेडी क्वीन के जीजा लगते थे कॉमेडी के बेताज बादशाह
महमूद ने मीना कुमारी की बहन से शादी की थी.
नई दिल्ली:

महमूद अली, बॉलीवुड के लीजेंड्री कॉमेडी स्टार हैं. उनके और मधु कुमारी (एक्ट्रेस मीना कुमारी की बहन) की प्रेम कहानी 1950 के दशक में शुरू हुई. यह वह दौर था जब महमूद अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. मधु जिनका परिवार पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा था और महमूद की मुलाकात एक प्रोग्राम में हुई. उनकी सादगी और हंसमुख स्वभाव ने मधु का दिल जीत लिया. वहीं मधु की शालीनता और सुंदरता ने भी महमूद के दिल में जगह बनाई.

दोनों के बीच दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. महमूद की कॉमेडी और मधु का शांत स्वभाव एक-दूसरे के पूरक थे. 1953 में परिवार की रजामंदी से दोनों ने शादी कर ली. यह शादी उस समय चर्चा में रही क्योंकि मधु का रिश्ता मीना कुमारी से था, जो तब बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन थीं. शादी के शुरुआती साल खुशहाल रहे और इस कपल के चार बेटे हुए: मसूद, मकसूद (लकी अली), मकदूम और मासूम.

मधु कुमारी लीजेंड्री एक्ट्रेस मीना कुमारी की बहन थीं.

मधु कुमारी लीजेंड्री एक्ट्रेस मीना कुमारी की बहन थीं.

हालांकि समय के साथ उनके रिश्ते में खटास आने लगी. महमूद का करियर तेजी से बढ़ रहा था और ज्यादातर बिजी रहने के चलते उन्हें परिवार और पत्नी के साथ बहुत ही कम समय मिल पाता था. मधु जो घर और बच्चों की जिम्मेदारी संभाल रही थीं, को महमूद के इस कदर बिजी रहने से शिकायत रहने लगी. अलग-अलग सोच और लाइफ स्टाइल में अंतर ने उनके रिश्ते को कमजोर किया. 1967 में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. तलाक के बाद भी महमूद अपने बच्चों की पूरी जिम्मेदारी उठाई.

मधु और बच्चों के साथ महमूद.

मधु और बच्चों के साथ महमूद.

महमूद और मधु की प्रेम कहानी एक अधूरी दास्तान बनकर रह गई, लेकिन उनके रिश्ते की गर्मजोशी और शुरुआती प्यार ने उनके जीवन पर एक अच्छा असर भी डाला.

महमूद जैसा कॉमेडी स्टार ना हुआ है ना होगा

महमूद जैसा कॉमेडी स्टार ना हुआ है ना होगा

Latest and Breaking News on NDTV

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com