
Gym-induced Headache Causes: जिम में पसीना बहाना सेहत के लिए अच्छा है, लेकिन कई बार वर्कआउट के बाद अचानक सिरदर्द शुरू हो जाता है. यह दर्द हल्का भी हो सकता है और तेज भी, जिससे दिनभर की एनर्जी खत्म हो जाती है. अक्सर हम इसे इग्नोर कर देते हैं, लेकिन ये हमारे शरीर में कुछ गलत होने का संकेत है. आखिर ऐसा क्यों होता है? क्यों जिम करने के बाद सिरदर्द शुरू हो जाता है? आइए यहां आसान भाषा में समझते हैं कि जिम में वर्कआउट करने के बाद सिरदर्द क्यों होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है.
वर्कआउट के बाद सिरदर्द के कारण (Causes of Headaches After A Workout)
1. डिहाइड्रेशन (पानी की कमी)
जिम में पसीना निकलने से शरीर में पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी हो जाती है. इससे ब्रेन टिशू सिकुड़ते हैं और सिरदर्द शुरू हो सकता है.
यह भी पढ़ें: बहुत ज्यादा देर तक फेस पैक लगाकर रखने से क्या होता है? फायदे की जगह हो सकता है नुकसान, जानिए
2. गलत पोस्चर या फॉर्म
अगर एक्सरसाइज करते समय गर्दन या पीठ की स्थिति सही नहीं हो, तो मांसपेशियों पर तनाव आता है और सिरदर्द हो सकता है.
3. ऑक्सीजन की कमी
तेज वर्कआउट के दौरान अगर सांस ठीक से न ली जाए, तो दिमाग तक ऑक्सीजन की सप्लाई कम हो जाती है, जिससे सिरदर्द हो सकता है.
4. खाली पेट वर्कआउट
अगर बिना कुछ खाए जिम जाएं, तो ब्लड शुगर लेवल गिर सकता है. इससे कमजोरी, चक्कर और सिरदर्द हो सकता है.
5. ओवरएक्सर्शन (बहुत ज्यादा मेहनत)
अपनी क्षमता से ज्यादा वर्कआउट करने से नसों में खिंचाव आता है और एक्सर्शनल हेडेक हो सकता है. इसलिए वर्कआउट के बाद सिरदर्द शुरू हो सकता है.
यह भी पढ़ें: शरीर में इस चीज की कमी होने से झड़ते हैं बाल, न्यूट्रिशनिष्ट ने बताया Hair Fall रोकने का सरल तरीका
सिरदर्द से बचने के उपाय (Tips To Avoid Headache)
- वर्कआउट से पहले और बाद में पानी पिएं: शरीर को हाइड्रेट रखना जरूरी है.
- सही फॉर्म में एक्सरसाइज करें: ट्रेनर की सलाह लें और स्ट्रेचिंग न भूलें.
- सांस लेने की तकनीक पर ध्यान दें: गहरी और नियंत्रित सांस लें.
- हल्का नाश्ता करें: केला, ओट्स या ड्राई फ्रूट्स जैसे एनर्जी देने वाले फूड्स लें.
- धीरे-धीरे वर्कआउट बढ़ाएं: अचानक भारी एक्सरसाइज न करें.
कब डॉक्टर से संपर्क करें?
- अगर हर बार वर्कआउट के बाद हो सिरदर्द हो.
- बहुत तेज हो और साथ में उल्टी या चक्कर आए.
- दवा लेने पर भी ठीक न हो.
तो यह किसी न्यूरोलॉजिकल समस्या का संकेत हो सकता है. ऐसे में डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है.
जिम के बाद सिरदर्द आम समस्या है, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. सही हाइड्रेशन, पोस्चर और खानपान से इसे रोका जा सकता है. याद रखें, फिटनेस का मतलब दर्द नहीं, बल्कि एनर्जी और बैलेंस है.
How to Control Constipation: गैस, अपच, अफारा, कब्ज के घरेलू नुस्खे
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं