
Liver Cancer Awareness Month 2025: हर साल अक्टूबर का महीना लिवर कैंसर अवेयरनेस मंथ के तौर पर मनाया जाता है. इसका मकसद है लोगों को लिवर कैंसर के बारे में सही जानकारी देना, समय पर पहचान करवाना और इलाज को लेकर जागरूक बनाना. लिवर कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो अगर समय पर पकड़ी जाए तो इससे बचाव और इलाज दोनों मुमकिन हैं. यह महीना उन लोगों के लिए भी उम्मीद की किरण है जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं या कभी इसका सामना कर चुके हैं.
क्यों मनाया जाता है ये महीना?
दुनिया में लिवर कैंसर को जानलेवा बीमारियों में गिना जाता है. इसकी पहचान जब देर से होती है, तब इलाज के मौके कम रह जाते हैं. यही वजह है कि लोगों को इसकी शुरुआती पहचान, कारण और लक्षण के बारे में जानकारी देना बेहद जरूरी है. अवेयरनेस के जरिये ही हम इस बीमारी से होने वाली मौतों की संख्या को घटा सकते हैं.
कब और कैसे मनाया जाता है?
अक्टूबर का महीना हर साल लिवर कैंसर के लिए अवेयरनेस बढ़ाने के नाम होता है. अस्पताल, हेल्थ केयर संस्थाएं, डॉक्टर और सामाजिक संगठन इस दौरान लोगों को सही जानकारी देने के लिए कैंप लगाते हैं, सेमिनार करते हैं और ऑनलाइन के जरिए भी जानकारी फैलाते हैं.
ये भी पढ़ें- हर रोज सुबह खाली पेट कर लीजिए करी पत्तों का सेवन, उसके बाद जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते
लिवर कैंसर के अहम कारण
-हेपेटाइटिस बी और सी वायरस का असर.
-बहुत ज्यादा शराब पीना.
-फैटी लिवर यानी चर्बी वाला लिवर.
-परिवार में पहले किसी को ये बीमारी होना.
लक्षण जो नजरअंदाज नहीं करने चाहिए
-पेट के दाहिने हिस्से में लगातार दर्द.
-अचानक वजन गिरना.
-भूख में कमी.
-पीलिया यानी त्वचा और आंखों का पीला पड़ जाना.
-कमजोरी और थकावट.
लिवर कैंसर की पहचान कैसे हो?
अगर किसी व्यक्ति में ऊपर बताए गए लक्षण लगातार दिखें, तो डॉक्टर से मिलकर चेकअप कराना जरूरी होता है. खून की चेकअप, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और एमआरआई जैसे टेस्ट लिवर की स्थिति साफ कर सकते हैं. जो लोग पहले से ही हेपेटाइटिस के मरीज हैं, उन्हें हर 6 महीने में लिवर की चेकअप जरूर करवानी चाहिए.
इलाज के तरीके
-ऑपरेशन के जरिए कैंसर हटाना.
-कीमोथेरेपी.
-रेडियोथेरेपी.
-नई तकनीक जैसे टारगेटेड थेरेपी.
इलाज का चुनाव इस पर निर्भर करता है कि कैंसर किस स्टेज पर है और मरीज की उम्र या हालत क्या है.
बचाव के उपाय
-हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाएं.
-शराब से दूरी बनाएं.
-वजन को संतुलित रखें.
-तैलीय और जंक फूड कम खाएं.
-हर साल लिवर की चेकअप करवाएं, खासकर अगर परिवार में किसी को ये बीमारी रही हो.
ऑफिशियल डेट
हर साल अक्टूबर के महीने को लिवर कैंसर अवेयरनेस मंथ के रूप में मनाया जाता है.
Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं