विज्ञापन

खसखस का ऐसे करें इस्तेमाल, मिलेंगे अनगिनत फायदे

खसखस को भिगोकर या उसका चूर्ण बनाकर भी खाली पेट लेना अच्छा रहता है. खसखस में मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटैशियम, प्रोटीन, आयरन, जिंक, कैल्शियम, फाइबर, कॉपर, सेलेनियम और विटामिन जैसे यौगिक होते हैं, जो इसे पौष्टिक बनाने का काम करते हैं.

खसखस का ऐसे करें इस्तेमाल, मिलेंगे अनगिनत फायदे
खसखस की तासीर ठंडी होती है और ये पेट को शीतल करने का काम करता है.

Khaskhas khane ke fayde : सूखे मेवे स्वाद के साथ-साथ बहुत सारे गुणों से भरपूर होते हैं. बादाम, काजू, अंजीर और अखरोट का सेवन तो सभी करते हैं, लेकिन दूध से 10 गुना ज्यादा कैल्शियम खसखस में मिलता है, जो शरीर में कैल्शियम की कमी की पूर्ति करता है. खसखस सिर्फ मेवा ही नहीं, बल्कि एक औषधि के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. खसखस अफीम के पौधे से निकाला जाता है और इसको निकालने का तरीका बहुत जैंटल होता है. इसी वजह से बाकी मेवों की तुलना में खसखस ज्यादा महंगा आता है. इसकी खेती करने के लिए सरकार से परमिशन भी लेनी पड़ती है.

आयुर्वेद में खसखस को औषधि के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है, जो कई रोगों को कम करने में सहायक है. इसका सेवन करने से मानसिक थकान में राहत मिलती है, दिमाग मजबूत होता है और पेट से संबंधित रोगों से निपटने में सहायक होता है. इसके अलावा खसखस त्वचा की देखभाल और अच्छी नींद लाने में भी सहायक है.

यह भी पढ़ें

सुबह की शुरूआत करें इन 7 हेल्दी ड्रिंक्स के साथ, Detox करने से लेकर स्किन चामकदार रखने तक में करेंगे हेल्प

खसखस की तासीर कैसे होती है

खसखस की तासीर ठंडी होती है और ये पेट को शीतल करने का काम करता है. ऐसे में इसके सेवन के तरीके पर भी ध्यान देना चाहिए. अगर नींद संबंधी समस्या है तो रात के समय खसखस को दो चम्मच दूध में उबालकर पीना चाहिए. इससे नींद अच्छी आती है और मस्तिष्क की थकान भी दूर होती है.

कैसे खाएं खसखस

खसखस को भिगोकर या उसका चूर्ण बनाकर भी खाली पेट लेना अच्छा रहता है. खसखस में मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटैशियम, प्रोटीन, आयरन, जिंक, कैल्शियम, फाइबर, कॉपर, सेलेनियम और विटामिन जैसे यौगिक होते हैं, जो इसे पौष्टिक बनाने का काम करते हैं.

अगर खसखस को बाकी जड़ी-बूटियों के साथ लिया जाए तो यह और प्रभावी तरीके से काम करती है. खसखस को हल्दी के साथ लिया जा सकता है. इसके लिए खसखस के साथ चुटकीभर हल्दी मिलाकर दूध के साथ लेने से दर्द में राहत मिलती है और शरीर थका हुआ महसूस नहीं करता है. हल्दी शरीर की आंतरिक सूजन को भी कम करने का काम करती है. इसे रात के समय ले सकते हैं.

खसखस को इलायची के साथ लिया जा सकता है. इन दोनों का मिश्रण पेट को ठंडा रखने का काम करेगा और कब्ज को ठीक करेगा. इससे पाचन की क्रिया भी तेज होगी. खसखस को बादाम के साथ दूध में मिलाकर लिया जा सकता है. इसके लिए 1 चम्मच खसखस और 5 बादामों को भिगोकर छील लें और पीसकर दूध में उबालें. इसका सेवन करने से मानसिक और शारीरिक दोनों तरह की थकान से राहत मिलेगी.

धूम्रपान करने वालों को खांसी की दिक्कत क्यों होती है?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com