विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2023

एक कली लहसुन खाली पेट चबा लीजिए सुबह, फायदे जान थोक में आज ही खरीद लाएंगे किलोभर

Garlic Benefits In Hindi: लहसुन का सेवन सर्दियों में खूब किया जाता है, लेकिन क्या आपको लहसुन खाने का तरीका पता है? क्या आप सिर्फ इसे अपने खाने में मिलाते हैं? यहां जानिए बेहतरीन फायदों के लिए इसका सेवन कैसे करें.

एक कली लहसुन खाली पेट चबा लीजिए सुबह, फायदे जान थोक में आज ही खरीद लाएंगे किलोभर
Garlic Benefits: रेगुलर लहसुन का सेवन इम्यून सिस्टम को मजबूत बना सकता है.

Morning Rituals: सर्दियों की ठंड में अक्सर छोटी-छोटी चीजें ही होती हैं जो हमारी सेहत में बड़ा बदलाव ला सकती हैं. ऐसा ही एक छोटा लेकिन शक्तिशाली उपाय है लहसुन की एक कली. हालांकि यह स्वाद में तीखी होती है, लेकिन सर्दियों के महीनों के दौरान लहसुन का सेवन करने से कई फायदे हो सकते हैं. अगर आप इस सुपरफूड को हल्के में लेते हैं तो बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं, क्योंकि लहसुन में ऐसे गुण होते हैं जो हमारी ऑलओवर हेल्थ को बढ़ावा देते हैं और लाइफ क्वालिटी को भी बढ़ाते हैं. यहां जानिए लहसुन का सुबह खाली पेट क्यों सेवन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: ये एक काम करने से नहीं होगा सेहत पर कैफीन का बुरा असर, चाय कॉफी पीने से पहले एक गिलास पानी के गजब फायदे

सर्दियों में खाली पेट क्यों खानी चाहिए लहसुन की कली? | khali pet lahsun khane ke fayde

1. न्यूट्रिशन से भरपूर

लहसुन में विटामिन और मिनरल होते हैं जिनकी हमारे शरीर को सर्दियों के महीनों के दौरान जरूरत होती है. लहसुन की एक कली में विटामिन सी, विटामिन बी6, मैंगनीज और फाइबर सहित कई तरह के पोषक तत्व होते हैं.

2. इम्यनिटी को बढ़ावा मिलता है

इसमें विटामिन सी होता है, जो इम्यूनिटी को बढ़ावा देती है और विटामिन बी6 ऑलओवर हेल्थ के लिए जरूरी है. इसमें मौजूद मैंगनीज हड्डियों को बढ़ावा देता है और लहसुन में मौजूद फाइबर पाचन में सहायता करता है.

3. सर्दी-फ्लू से बचाव

ये सर्दी और फ्लू इन सामान्य बीमारियों से राहत दिलाने में मददगार है. लहसुन अपने इम्यूनिटी-बढ़ाने वाले गुणों के लिए जानी जाती है, जो आपको ठंड के मौसम में हेल्दी रहने में मदद कर सकता है.

ये भी पढ़ें: रात के बासी आटे से सुबह बनाते हैं रोटियां तो आज से ही सुधार लें ये आदत, बुरी तरह खराब हो जाएगी सेहत

4. एंटी वायरल एंटी बैक्टीरियल

एलिसिन में मजबूत एंटी बैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं. रेगुलर लहसुन का सेवन आपकी इम्यूनिटी को मजबूत कर सकता है, जिससे सर्दियों में इंफेक्शन से बचने में मदद मिलती है.

Latest and Breaking News on NDTV

5. सांस की दिक्कतें दूर रखता है

सर्दी अक्सर ड्राई, ठंडी हवा लाती है, जो आपके रेस्पिरेटरी सिस्टम को परेशान कर सकती हैं. लहसुन आपके रेस्पिरेटरी सिस्टम को बढ़ावा देकर सांस की दिक्कतें दूर करता है. लहसुन को ब्रोंकाइटिस जैसी रेस्पिरेटरी प्रोब्लम्स में भी प्रभावी माना जाता है.

6. हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद

सर्दियों का मौसम हार्ट हेल्थ पर प्रभाव डालने के लिए जाना जाता है. ठंडा तापमान ब्लड वेसल्स को सिकोड़ सकता है और ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com