![कान की गंदगी साफ करने के 4 कारगर घरेलू तरीके, घर पर करें बस ये काम, खुद ब खुद बाहर निकलने लगेगा कान का मैल कान की गंदगी साफ करने के 4 कारगर घरेलू तरीके, घर पर करें बस ये काम, खुद ब खुद बाहर निकलने लगेगा कान का मैल](https://i.ndtvimg.com/i/2016-07/ear-pain_625x350_71467973525.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Earwax Removal Home Remedies: कान का मैल एक प्राकृतिक और सामान्य प्रक्रिया है, जो कान को संक्रमण और गंदगी से बचाता है, लेकिन कभी-कभी ज्यादा मात्रा में मैल जमा हो जाने पर यह सुनने में दिक्कत पैदा कर सकता है. कान का मैल कई बार बहुत असहज महसूस कर सकता है और दिखने में भी काफी भद्दा लगता है. कान का मैल निकालने के घरेलू तरीके बहुत कम लोगों को पता होते हैं. इसलिए बहुत से लोग सवाल करते हैं कि कान का मैल कैसे निकालें? या कान की गंदगी कैसे निकालें? इसके साथ ही लोग सर्च करते हैं कि कान कैसे साफ करें या कान साफ करने का आसान तरीका क्या है? तो आपको बता दें कान की गंदगी साफ करने के लिए कई घरेलू उपाय हैं, जो सुरक्षित और प्रभावी हैं. यहां जानिए.
कान की गंदगी निकालने के आसान घरेलू तरीके | Easy Home Remedies To Remove Earwax
1. गर्म पानी और नमक
अगर आप कान साफ करने के तरीके तलाश रहे हैं तो आपको बता दें गर्म पानी और नमक का घोल कान का मैल निकालने में मदद कर सकता है. सबसे पहले एक कप गरम पानी में आधा चम्मच नमक मिलाएं. एक कॉटन बॉल को इस घोल में डुबोकर कान में डालें. कुछ मिनटों तक सिर को उस दिशा में झुकाएं और फिर सिर को दूसरी दिशा में झुकाकर मैल को बाहर निकालें.
यह भी पढ़ें: विटामिन बी12 की भयंकर कमी होने पर शरीर में दिखते हैं हैरान करने वाले ये 5 लक्षण, हो जाएं अलर्ट
2. ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल कान के मैल को नरम करने में सहायक होता है. कुछ बूंदें जैतून का तेल कान में डालें. इसे 5-10 मिनट तक रहने दें. फिर अपने सिर को झुकाकर तेल और मैल को बाहर निकालें.
3. नारियल का तेल
नारियल का तेल भी कान के मैल को निकालने में उपयोगी होता है. कुछ बूंदें नारियल का तेल कान में डालें. इसे 10-15 मिनट तक रहने दें. फिर कान को साफ कपड़े से पोंछ लें.
यह भी पढ़ें: अपनी उम्र से छोटा दिखना है, तो रोज खाना शुरू कीजिए सिर्फ ये एक चीज, 40 में भी दिखेंगे 24 के
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2022-05/mqeirg0o_coconut-oil-for-dark-spots_625x300_16_May_22.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=1200,height=738)
4. गर्म पानी से भाप
गर्म पानी से भाप लेना भी कान के मैल को नरम करके निकालने में सहायक होता है. एक बर्तन में पानी गरम करें और उससे भाप लें. इस भाप से कान के पास की त्वचा नरम हो जाएगी और मैल आसानी से बाहर आ जाएगा.
यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित के पति डॉक्टर श्रीराम नेने ने बताए ठंडे पानी से नहाने के गजब फायदे
इन बातों का रखें ध्यान:
- कभी भी कान में कठोर चीज जैसे सूई का उपयोग न करें.
- अगर कान में दर्द, सूजन या संक्रमण हो तो डॉक्टर से संपर्क करें.
- बच्चों के कान की सफाई करते समय सावधानी बरतें.
Monsoon में बीमारियों के संक्रमण से कैसे रहें सुरक्षित, बता रहे हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं