विज्ञापन

गुनगुने पानी में मिला लें किचन में मौजूद ये एक चीज, कान की गंदगी झट से आ जाएगी बाहर

Earwax Remedies: कान हमारे शरीर का अभिन्न अंग हैं और हमारे शरीर के बाकी हिस्सों की तरह कान की सफाई भी बहुत जरूरी है. कान में खुजली गंदगी और संक्रमण के कारण हो सकती है.

गुनगुने पानी में मिला लें किचन में मौजूद ये एक चीज, कान की गंदगी झट से आ जाएगी बाहर
Kan Ki Gandagi: घर पर चुटकियों में निकालें कान का मैल.

How To Clean Ears At Home: बारिश के मौसम में अक्सर कई लोगों के कान में खुजली की समस्या बढ़ जाती है. दरअसल कान में खुजली गंदगी और संक्रमण के कारण हो सकती है. कान हमारे शरीर का अभिन्न अंग हैं और हमारे शरीर के बाकी हिस्सों की तरह कान की सफाई भी बहुत जरूरी है. कान में जमा गंदगी (Ear Wax) न केवल सुनने की क्षमता को प्रभावित कर सकती है बल्कि बारिश में इन्फेक्शन का कारण भी बन सकती है. अगर आप भी सुरक्षित तरीके से घर पर कान का मैल साफ करना चाहते हैं, तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं बल्कि किचन में मौजूद इस एक चीज का इस्तेमाल करना है. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कान का मैल कैसे साफ करें.

गुनगुना पानी और नमक से कान की सफाई कैसे करें- Kan Ki Safayi Ke Liye Namak And Water: 

किचन में मौजूद नमक न सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने बल्कि कई अन्य काम भी आ सकता है. नमक का घोल कान की सफाई के लिए प्राकृतिक तरीका माना जाता है. कान का मैल निकालने के लिए आपको सबसे पहले आधा चम्मच नमक को गुनगुने पानी में मिलाना है फिर एक कॉटन बॉल को इसमें भिगोकर कान में रखें. कुछ देर बाद कान झुका कर गंदगी बाहर निकलने दें. ये सबसे सुरक्षित तरीका भी माना जाता है.

ये भी पढ़ें- क्या आपको भी लेट नाइट खाने की होती है क्रेविंग, तो इन 5 हेल्दी और टेस्टी चीजों को करें ट्राई

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Canva

कान में गंदगी जमने के कारण | Kaan Me Gandagi Jamne Ke Karan

धूल-मिट्टी और प्रदूषण
कान की नली का संकरा होना
बहुत ज्यादा ईयरबड्स या हेडफोन का उपयोग
कान की सफाई का गलत तरीका
त्वचा का बहुत ज्यादा ड्राई या ऑयली होना
कान का संक्रमण

कान में गंदगी जमा होने के लक्षण- (Symptoms of dirt in ears)

कान में दर्द
सुनने में कमी
कान में खुजली
कान से स्राव
चक्कर आना

Heart Attack in Children: बच्चों में बढ़ते हार्ट अटैक के मामले, पर क्यों, डॉक्टर से जानें इसके कारण

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com