विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2023

नाखूनों को खूबसूरत और मजबूत बनाने के लिए रोज रात Nails पर लगा लें ये ऑयल, यहां जाने कैसे करना है इस्तेमाल

नाखूनों की इन समस्याओं का इलाज करना चाहते हैं तो जोजोबा ऑयल (Jojoba Oil) इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है. ये तेल न सिर्फ नाखूनों की इन समस्याओं से राहत देता है बल्कि उन्हें मजबूत बनाकर उनकी बढ़ने में मदद करता है

नाखूनों को खूबसूरत और मजबूत बनाने के लिए रोज रात Nails पर लगा लें ये ऑयल, यहां जाने कैसे करना है इस्तेमाल
नाखूनों के लिए जानिए जोजोबा ऑयल के फायदे.

Nail Care Tips: खूबसूरत नाखून (Nails) हर किसी की चाहत होते हैं, खासकर महिलाओं के लिए नाखूनों की मजबूती काफी मायने रखती है. लेकिन कुछ महिलाएं नेल्स के सही ग्रोथ न होने और बार-बार टूटने से परेशान रहती हैं. कुछ लोगों को नाखूनों के आस-पास संक्रमण भी हो जाता है, जो ग्रोथ में बाधा बनता है. नाखूनों की इन समस्याओं का इलाज करना चाहते हैं तो जोजोबा ऑयल (Jojoba Oil) इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है. ये तेल न सिर्फ नाखूनों की इन समस्याओं से राहत देता है बल्कि उन्हें मजबूत बनाकर उनकी बढ़ने में मदद करता है. आइए नाखूनों के लिए जोजोबा ऑयल के फायदों (Benefits Of Jojoba Oil For Nails) को जान लेते हैं.

नाखूनों के लिए जोजोबा ऑयल के फायदे (Benefits Of Jojoba Oil For Nails)

Insect Bites: कीड़ों के काटने से हो सकता है एलर्जिक रिएक्शन, जानिए कैसे करनी चाहिए पीड़ित की मदद

नाखून बनें मजबूत

जोजोबा ऑयल में विटामिन ई के साथ ही विटामिन बी, जिंक और कॉपर जैसे कई सारे मिनरल्स होते हैं, जो नाखूनों पर एक मॉइश्चराइजर की तरह काम करते हैं. नाखूनों के ड्राई लेयर को दूर करने और उन्हें मजबूती देने का काम करते हैं, इससे नाखूनों की ग्रोथ अच्छी होती है.

फंगल इन्फेक्शन से करें बचाव

जोजोबा ऑयल में एंटी फंगल गुण होते हैं, जो फंगल इंफेक्शन से बचाव करते हैं. कई बार नाखूनों पर फंगल इंफेक्शन हो जाता है, जिससे उनका ग्रोथ प्रभावित हो सकती है. जोजोबा ऑयल को नेल्स पर लगाने से संक्रमण से राहत पाई जा सकती है.

ड्राई क्यूटिकल्स का करें इलाज

अगर आपके क्यूटिकल्स सूखे और फटे हुए हैं, तो जोजोबा ऑयल के इस्तेमाल से उनका इलाज किया जा सकता है. हेल्दी नाखूनों के लिए हर 5 दिन में एक बार जोजोबा ऑयल की कुछ बूंदों से अपने क्यूटिकल्स की मालिश करें.

First Aid for Human Bite: जानवर से भी अधिक खतरनाक हो सकता है इंसान का काटना, जान लें फर्स्ट एड करने का तरीका

 नाखून पर जोजोबा ऑयल इस्तेमाल करने का सही तरीका (How To Use Jojoba Oil For Nail Growth)

  • जोजोबा ऑयल को हल्का सा गर्म कर लें. इससे तेल अच्छे से ऑब्जर्व हो सकेगा.  
  • रुई का इस्तेमाल कर अपने उंगलियों की सभी  नाखूनों पर जोजोबा ऑयल की कुछ बूंदें लगाएं और उससे अच्छे से मसाज करें.  
  •  सर्कुलर मोशन में ऑयल की मसाज नाखून और आस-पास की स्किन पर करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है और नेल ग्रोथ में ये मददगार है.
  • मसाज के बाद रात भर के लिए नाखूनों पर तेल लगा रहने दें, ताकि यह अच्छे से ऑब्जर्व हो जाएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Benefits Of Jojoba Oil For Nails, Nail Care Tips, नाखूनों के लिए जोजोबा ऑयल के फायदे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com