विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2023

First Aid for Human Bite: जानवर से भी अधिक खतरनाक हो सकता है इंसान का काटना, जान लें फर्स्ट एड करने का तरीका

First Aid For Human Bite: मानव के काटने से स्किन कट जाती है जिससे इंफेक्शन हो सकता है. ह्यूमन बाइट को मानव दंश कहा जाता है. यहां मानव दंश के लक्षणों के साथ इस कंडिशन से निपटने के लिए फर्स्ट एड कैसे करें उसके बारे में भी जानें.

First Aid for Human Bite: जानवर से भी अधिक खतरनाक हो सकता है इंसान का काटना, जान लें फर्स्ट एड करने का तरीका
Human Bite First Aid: ह्यूमन बाइट को मानव दंश भी कहा जाता है.

Human Bite First Aid: ह्यूमन बाइट जानवरों के काटने जितना या उससे भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है, क्योंकि मानव मुंह में कई तरह के बैक्टीरिया और वायरस मौजूद होते हैं. मानव के काटने से स्किन कट जाती है जिससे इंफेक्शन हो सकता है. अगर गिरने या किसी भी अन्य स्थिति में आप अपने ही शरीर के किसी अंग को दांत से काटते हैं तो इसे मानव दंश माना जाता है. अगर किसी व्यक्ति के पोर दूसरे के दांतों के नीचे आ जाएं तो इसे भी मानव दंश कहा जाता है. किसी भी तरह से शरीर का कोई अंग दांतों के नीचे आ जाए तो ये खतरनाक हो सकता है. आइए मानव दंश के लक्षणों को जान लेते हैं, साथ ही जानते हैं कि इस स्थिति में फर्स्ट एड कैसे किया जाना चाहिए.

ठीक से साफ नहीं हो रहा है पेट तो डेली रात को खाएं ये बीज, अगले दिन से ही बाहर निकल जाएगी पेट की सारी गंदगी

मानव दंश के लक्षण (Symptoms of Human Bite)

  • त्वचा का कटना या डैमेज होना. जब काटने से आपकी त्वचा फट जाती है, तो इससे आपके संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाती है.
  • संक्रमित त्वचा का समय के साथ ठीक होने के बजाय दर्द बढ़ने लगता है.
  • उस जगह की स्किन का कोमल होना और थोड़ा सूजन महसूस होना.
  • अगर आपको घाव में मवाद बनता हुआ दिखाई दे तो यह साफ संकेत है कि घाव संक्रमित हो गया है.

मानव दंश के लिए प्राथमिक उपचार (First aid for human bite)

  • साफ, सूखे कपड़े से दबाव डालकर ब्लीडिंग रोकें.
  • घाव को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं.
  • साफ पट्टी लगाएं. प्रभावित हिस्से को नॉन स्टिक पट्टी से ढकें.

शरीर में खून की हर एक बूंद से कोलेस्ट्रॉल को करना है कम तो डाइट में इन बीजों को कर लें शामिल, रामबाण है ये उपाय

इमरजेंसी मेडिकल हेल्प लें

अगर आपने पांच साल के भीतर टिटनेस का टीका नहीं लगवाया है, तो आपका डॉक्टर बूस्टर की सिफारिश कर सकते हैं. ऐसे में चोट लगने के 48 घंटे के भीतर बूस्टर शॉट लगवा लें.

Doctor से जानें यूरिन इन्फेक्शन के कारण, लक्षण, उपचार | UTI Infection in Women

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com