विज्ञापन
This Article is From May 11, 2024

आपको बीमारियों की चपेट में ला सकता है आपका खानपान, ICMR ने बताया कैसी होनी चाहिए पूरे दिन की डाइट

ICMR की नई गाइडलाइन को 'दिन की मेरी थाली' के नाम का टाइटल दिया गया है. जिसमें सब्जियां, फल, हरी पत्तेदार सब्जियां, जड़ें और कंद  जैसे फूड आइटम्स शामिल हैं जिनसे शरीर को जरूरी फाइबर मिलने में मदद मिलती है.

आपको बीमारियों की चपेट में ला सकता है आपका खानपान, ICMR ने बताया कैसी होनी चाहिए पूरे दिन की डाइट

आपका खानपान आपको हेल्दी बनाने में मदद करता है. अगर आप हेल्दी डाइट लेते हैं तो आप खुद को फिट और हेल्दी बनाए रख सकते हैं. बता दें कि ‘इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च' (ICMR) के चीफ ने बीते बुद्धवार इंडियंस के लिए एक नई डाइटरी गाइनलाइन जारी की है. जिसके मुताबिक हेल्दी रहने के लिए अच्छा खानपान जरूरी होता है. क्योंकि आधी से ज्यादा बीमारियों की वजह आपका खानपान हो सकता है. भारत में 57 प्रतिशत बीमारियों का कारण अनहेल्दी डाइट है. ICMR और इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूट्रीशियन (NIN) के मुताबिक खराब खानपान के कारण शरीर में पोषण की कमी, एनीमिया, मोटापा, डायबिटीज, कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम बढ़ सकता है.

ICMR ने डाइट को लेकर जारी की नई गाइडलाइन्स

इन गाइडलाइन को 'दिन की मेरी थाली' के नाम का टाइटल दिया गया है. जिसमें सब्जियां, फल, हरी पत्तेदार सब्जियां, जड़ें और कंद  जैसे फूड आइटम्स शामिल हैं जिनसे शरीर को जरूरी फाइबर मिलने में मदद मिलती है.

डाइट में अनाज की मात्रा सीमित होनी चाहिए इसके साथ आपकी डाइट में दूसरी डाइट जो ज्यादा होना चाहिए वो है अनाज और बाजरा. इसके बाद डाइट में डालें, मीट आइटम्स, अंडे, मेवे, तिलहन, दूध और दही शामिल होते हैं. वहीं एक थाली में 45 प्रतिशत तक अनाज जबकी बाकी पोर्शन में दालों, अंडे और मीट जैसे फूड आइटम्स शामिल होने चाहिए. कुल ऊर्जा प्रतिशत लगभग 14 से 15% होना चाहिए.

इसके अलावा 30 परसेंट एनर्जी के लिए फैट वाली चीजें शामिल होनी चाहिए. जबकि नट्स, तिलहन, दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स प्रति दिन कुल एनर्जी का 8-10% प्रतिशत होना चाहिए. इसके अलावा रोजाना डाइट में चीनी, नमक और फैट को कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा फल और सब्जियां खानी चाहिए. इसके अलावा प्रेगनेंट और ब्रेस्ट फीडिंग करवाने वाली महिलाओं को अपनी डाइट  में दूध, अंडे और मांस खाने की सलाह दी गई है. 

इसके अलावा आईसीएमआर की जारी बुकलेट में साफ बताया गया है कि अनाज हर दिन टोटल एनर्जी का 50 से 70% होता है. दालें, मांस और मछली मिलकर हर दिन कुल एनर्जी सेवन का 6 से 9% योगदान करते हैं. इसके साथ ही रोजाना एक्सरसाइज करने की भी सलाह दी.

बच्चों के लिए गाइडलाइन्स

वहीं ICMR की जारी नई गाइडलाइन्स में बच्चों के लिए भी डाइटरी एडवाइज है.
गाइडलाइंस के मुताबिक बच्चों का एक बड़ा हिस्सा कुपोषण का शिकार हो रहा है. वहीं कई ऐसे भी राज्य हैं जिनमें अधिकतर बच्चे मोटापा, डायबिटीज की बीमारी से जूझ रहे हैं. रिसर्च में सामने आया है कि अनहेल्दी, ज्यादा फैट, चीनी और नमक खाने से हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है.

कैसा खाना खाना चाहिए

एक बैलेंस डाइट में 45 प्रतिशत से अधिक कैलोरी नहीं होनी चाहिए. इसमें दाल, बीन्स और मांस से 15 प्रतिशत की कैलोरी मिलनी चाहिए.रिपोर्ट में सब्जियां,फल और हरी पत्तियां ज्यादा से ज्यादा खाने की सलाह दी गई है. दूसरा बड़ा हिस्सा अनाज और बाजरे का है. इसके बादल दालें, नॉन वेज, अंडे, मेवे और तिलहन और दूध खाना चाहिए.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com