How To Make Slime At Home: बच्चों को स्लाइम से खेलना काफी ज्यादा पसंद आता है. ये स्ट्रेची टॉय बच्चों को बिजी रखने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, लेकिन स्लाइम के मुख्य इंग्रीडिएंट में से एक बोरेक्स एक चिंता वाली बात है. बोरेक्स एक ऐसा केमिकल है जो छोटे बच्चों के लिए जोखिम भरा और खतरनाक हो सकता है. इस चिंता को दूर करने का एक ऑप्शन इसे घर पर बनाना है. बोरेक्स के बिना भी इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है. यहां हम आपको स्लाइम बनाने की आसान रेसिपी बता रहे हैं.
घर पर इस तरीके से बनाएं स्लाइम | Make Slime At Home This Way
1) ग्लू और कॉर्नस्टार्च से बनाए स्लाइम
ग्लू और कॉर्नस्टार्च के इस्तेमाल से घर पर स्लाइम बनाना काफी आसान है. स्लाइम बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े मिक्सिंग बाउल में पानी डालें. अब इसमें ग्लू मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करें. इसमें कुछ ड्रॉप फूड कलर डालें. अब मिक्सचर में कॉर्नस्टार्च को धीरे-धीरे मिलाएं. आपका केमिकल फ्री स्लाइम बनकर तैयार है.
2) शैम्पू और कॉर्नस्टार्च स्लाइम
इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक गहरे कटोरे में कॉर्नस्टार्च और शैम्पू डालें. दोनों इंग्रीडिएंट को अच्छी तरह से मिलाएं. इंग्रीडिएंट को अच्छे से मिक्स करने के लिए दो बड़े चम्मच पानी डालें. मिश्रण में धीरे-धीरे पानी डालें. ऐसा तब तक करें जब तक आपको इच्छा अनुसार स्लाइम की कंसिस्टेंसी नहीं मिल जाती.
लड़कियों को रात में सोने से पहले जरूर करना चाहिए ये काम, छोटी सी चूक भी पड़ेगी भारी
3) बेबी पाउडर से बनाए स्लाइम
बेबी पाउडर से स्लाइम बनाने के लिए एक गहरा मिक्सिंग बाउल लें. बाउल में ग्लू और कलर डालें. इसे अच्छे से मिक्स कर दें. अब ग्लू में बेबी पाउडर डालें और इसे तब तक मिक्स करें जब तक आपको एक स्लाइम कंसिस्टेंसी न मिल जाए. अगर आपको और पाउडर डालने की जरूरत महसूस होती है, तो आप ऐसा कर सकते हैं.
4) शेविंग क्रीम, बेकिंग सोडा और ग्लू स्लाइम
इसे बनाने के लिए एक कटोरे में बेकिंग सोडा और ग्लू डालकर अच्छी तरह मिलाएं. इस मिक्सचर में शेविंग फोम मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें. इब इसमें फूड कलर डालें और स्लाइम को अपनी पसंद का रंग दें. मन चाही स्लाइम कंसिस्टेंसी के लिए इसमें सेलाइन सॉल्यूशन डालें. आपके हिसाब की कंसिस्टेंसी मिलने तक इसे मिलाते रहें.
स्किन रहेगी हेल्दी और आप भी रहेंगे फिट, एक्सपर्ट्स से जानिए Dawn & Dusk स्किन केयर रूटीन और डाइट
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं