Uric Acid Home Remedies: हमारे शरीर में यूरिक एसिड पाया जाता है. लेकिन जब यह हमारे शरीर में ज्यादा मात्रा में बढ़ने लग जाता है और शरीर से बाहर नहीं निकल पाता है तो इसकी वजह से हड्डियों, जोड़ों, टेंडन और लिगामेंट में दर्द होने लगता है. बता दें कि यूरिक एसिड जोड़ों में क्रिस्टल जैसी गंदगी के इक्ट्ठा होने की वजह से हो जाता है. यह यूरिक एसिड की बढ़ने की वजह से होता है. यूरिक एसिड का उत्पादन बढ़ने से किडनी स्टोन और गाउट की समस्या भी हो सकती है. ऐसे में जरूरी है कि हम ऐसी चीजों का सेवन करें जो हमारे शरीर में इसमें ज्यादा मात्रा में जमा होने से रोके. आइए जानते हैं ऐसे फूड आइटम्स जो यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं.
यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण (Symptoms of High Uric Acid)
जब यू्रिक एसिड हमारे शरीर से नहीं निकल पाता है तो यह हमारी किडनी और जोड़ों में जमा होने लग सकता है. इसकी वजह से गठिया और गुर्दों में पथरी की समस्या हो जाती है. हाई यूरिक एसिड में जोड़ों का तेज दर्द, लालिमा और सूजन, जोड़ों में अकड़न, कमर के नीचे दर्द, बुखार, पेशाब में ब्लीडिंग, ज्यादा पेशाब होने की समस्या हो सकती है.
यूरिक एसिड कंट्रोल करने के लिए क्या खाएं (Foods that Control High Uric Acid in Body)
ये भी पढ़ें: कान में जमा गंदगी बना सकती है आपको बहरा, इन 3 तरीकों से साफ करें कान खुद ब खुद बाहर निकलने लगेगी सारी गंदगी
नींबू
नींबू एक सिट्रस फूड है जिसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह एंटीऑक्सीडेंट यूरिक एसिड को कम करने में मदद करता है और इसके साथ ही पथरी और गाउट से छुटकारा दिलाने में भी मदद कर सकता है.
ब्रोकली
ब्रोकली एक तरह का क्रूसीफेरस वेजिटेबल है. यह दिखने में तो गोभी जैसी होती है, लेकिन ये उससे ज्यादा हेल्दी होती है. आपको आधा कप ब्रोकली से 57 प्रतिशत तक विटामिन सी मिल जाता है. इसके साथ ही इसका सेवन कब्ज और वेट लॉस में भी मदद कर सकता है.
कीवी
कीवी एक ऐसा फल हैं जिसमें करीब 62 प्रतिशत एब्सकोर्बिक एसिड होता है. इसका सेवन स्किन और हेल्थ दोनों के लिए अच्छा होता है. इसका सेवन आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में भी मदद कर सकता है. इसके साथ ही यह ब्लड प्लेटलेट्स और हीमोग्लोबिन को बढ़ाने में भी मदद कर सकता है.
सरसों का साग
सरसों के साग में प्रोटीन, विटामिन सी और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. आप इसको खाकर एब्सकोर्बिक एसिड मिल सकता है. बता दें कि इसमें विटामिन ए, पोटैशियम, कैल्शियम, फाइबर, फोलेट और मैंगनीज भी पाया जाता है जो यूरिक एसिड की समस्या को खत्म करने में फायदा दिलाता है.
अमरूद
अमरूद एक ऐसा फल है जिसमें विटामिन सी पाया जाता है. इसमें लाइकोपीन नाम का एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल और हाई यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.
What Is Arthritis क्या होता है आर्थराइटिस या गठिया, कारण, लक्षण, इलाज और बचाव के उपाय
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं