Lip Balm: सर्दियों ने दस्तक के दी है और इसी के साथ स्किन ड्राई होने लगी है. सर्दियों में होंठों की स्किन सबसे अधिक रूखी महसूस होती है. होंठ की स्किन इतनी अधिक ड्राई हो जाती है कि कई बार होंठों से ब्लड निकल आता है और स्किन भी निकलने लगती है. ऐसे में काफी तकलीफ उठानी पड़ती है. इन सर्दियों में ऐसी स्थिति न हो इसके लिए पहले से ही होंठों को हाइड्रेट रखें और उसकी सही नरिशमेंट करें.
टाइफाइड होने पर बुखार के साथ दिखते हैं ये लक्षण, जानें वार्निंग साइन और इलाज के बारे में सब कुछ
चॉकलेट और कोकोआ बटर में हीलिंग गुण होते हैं, ये होंठों को नरिश कर उसे सॉफ्ट बनाते हैं और रंगत भी बरकरार रहती है. आपको बाजार में कई अलग-अलग ब्रांड्स में कोटो बटर वाले लिप बाम मिल जाएंगे लेकिन अगर आप इसे बिल्कुल नेचुरल रखना चाहते हैं तो घर पर भी इसे बना सकते हैं.
कोको बटर लिप बाम बनाने के लिए जरूरी चीजें:
- बादाम का तेल- एक कप
- बीस्वैक्स पेस्टिल्स - आधा कप
- एसेंशियल ऑयल- कुछ बूंदे
- कोको बटर- आधा कप
लिप बाम बनाने की विधि:
- इस लिप बाम को बनाने के लिए आपको डबल-बॉयलर की जरूरत होगी.
- आप डबल-बॉयलर के नीचे वाले पैन में पानी डाल कर उसे गर्म होने दें
- अब इस डबल-बॉयलर के ऊपरी हिस्से में वैक्स, ऑयल और कोको बटर डालें और पिघलने दें.
- इन सामग्रियों के पिघलने तक उन्हें चलाते रहें.
- जैसे ही सभी सामग्री पिघल जाती है, सभी को अच्छे से मिक्स करें और फिर गैस से उतार लें.
- अब आपको इसमें एसेंशियल ऑयल डाल कर मिलाना है और अच्छे से फेंट लेना है.
- इस मिक्सचर को ठंडा होने दें और फिर लिप बाम बॉक्स में डाल दें. इस तरह से आपका घर पर बना हुए कोको बटर वाला लिप बाम तैयार है.
प्रदूषण से फेफड़ों में जमी गंदगी को इन 5 ड्रिंक्स को पीकर करें साफ, सांस की परेशानी का खतरा होगा कम
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं