विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2022

These Symptoms Are Seen With Fever When You Have Typhoid, Know Everything About The Warning Sign And Treatment

Sign And Symptoms Of Typhoid: टाइफाइड एक तरह का बुखार है जो साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया के कारण होता है. दूषित पानी पीने या बासी चीजें खाने से ये हो सकता है. ये एक संक्रामक रोग है. इसलिए अगर ये किसी को हो तो इससे परिवार के और लोगों को भी इंफेक्शन का खतरा हो सकता है.

These Symptoms Are Seen With Fever When You Have Typhoid, Know Everything About The Warning Sign And Treatment
Symptoms Of Typhoid: टाइफाइड साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया के कारण होता है.

Symptoms Of Typhoid: टाइफाइड एक ऐसी बीमारी है  जिसका अगर समय रहते इलाज न किया जाए तो जानलेवा भी बन सकती है. यह साल्मोनेला टाईफी बैक्टीरिया के फैलने से होती है. बैक्टेरिया शरीर के पाचन तंत्र को एफेक्ट करता है जिससे टाइफाइड होता है. इसका समय से इलाज किया जाना जरूरी है. अगर इसका इलाज समय से नहीं किया जाए तो यह आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है. WHO के आंकड़ों के मुताबिक, विश्व में हर साल टाइफाइड से 1.28 लाख से लेकर 1.61 लाख लोग अपनी जान गंवाते हैं. वहीं भारत में भी टाइफाइड से होने वाली मौतों का आंकड़ा लाखों में है.  इस खबर के जरिए हम आपको बताएंगे टाइफाइड क्या है, क्या हैं इस बीमारी के लक्षण और इलाज.

प्रदूषण से फेफड़ों में जमी गंदगी को इन 5 ड्रिंक्स को पीकर करें साफ, सांस की परेशानी का खतरा होगा कम

टाइफाइड क्या है? (What Is Typhoid?)

टाइफाइड एक तरह का बुखार है जो साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया के कारण होता है. दूषित पानी पीने या बासी चीजें खाने से ये हो सकता है. ये एक संक्रामक रोग  है, इसलिए अगर ये किसी को हो तो इससे परिवार के और लोगों को भी इंफेक्शन का खतरा हो सकता है. टाइफाइड आपके पूरे शरीर को एफेक्ट करता है और बॉडी पार्ट्स को भी नुकसान पहुंचा सकता है. अगर इस बीमारी का समय रहते इलाज न किया जाए तो यह भविष्य में दिक्कतें पैदा कर सकती है.

टाइफाइड के लक्षण (Symptoms Of Typhoid)

बुखार: बुखार आना टाइफाइड के प्रमुख लक्षणों में से एक है . यह बुखार संक्रमण के दौरान रोज़ बढ़ता है और 104.9 एफ तक पहुंच जाता है.

नहाते वक्त लगाकर रखते हैं Contact Lenses , तो अलर्ट हो जाएं आपको है इन Eye Disease का खतरा

कमजोरी और थकान: शरीर में बैक्टीरिया की एंट्री के कारण शरीर में कमजोरी और थकान होने लग जाती हैं. संक्रमण और बुखार के कारण शरीर कमजोर होता जाता है.

भूख न लगना और वजन घटना: जैसे जैसे शरीर में संक्रमण बढ़ने लग जाता है वैसे ही इससे पीड़ित मरीज़ कि भूख कम होने लग जाती है. इसकी वजह से उस इंसान का वजन घटना शुरू हो जाता है.

दस्त या कब्ज: टाइफाइड से पीड़ित व्यक्ति में दस्त और कब्ज की समस्या भी आम है क्योंकि यह बैक्टीरिया पेट पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है. इसकी वजह से पेट में सूजन आने और दस्त होने जैसी समस्या हो सकती है.

टाइफाइड के अन्य लक्षण: 

  • सिरदर्द की
  • मांसपेशियों में दर्द
  • अधिक पसीना आना
  • सूखी खांसी होना
  • बॉडी पर रैशेज होना

टाइफाइड का उपचार घर पर कैसे करें? | How To Treat Typhoid At Home?

1. मसालेदार चीजों को खाने से बचें. हल्की चीजों का सेवन करें और शराब सिगरेट से दूरी बनाएं.

2. लाइफस्टाइल में बदलाव करें. अपने आसपास साफ सफाई रखें और स्वच्छ पानी पीएं. गर्म खाने का सेवन शुरू कर दें.

कैसे पता लगाएं कि ज्यादा पानी पीकर आप अपनी बॉडी को कर रहे हैं डैमेज? जानिए क्या होते हैं नुकसान

3. केले जैसे फ्रूट्स का सेवन शुरू करें. इससे आपके शरीर को एनर्जी मिलेगी. साथ ही अगर हो सके तो तुलसी की चाय या काढ़े का सेवन जरूर करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com