Skin Care Tips: गर्मियों के मौसम में ड्राईनेस की समस्या बहुत होती है. इसके कारण त्वचा रूखी, फटी-फटी और बेजान नजर आती है. चेहरा धोने या नहाने के बाद ये समस्या ज्यादा होती है. ऐसे में समझ नहीं आता कि मुंह धोने के बाद चेहरे पर क्या लगाया जाए. अगर आप भी ऐसी परेशानी से जूझ रही हैं और कंफ्यूज हैं कि चेहरा धोने के बाद क्या लगाऊं, क्या नहीं, तो यहां हम आपको उन चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें चेहरे पर लगाने से न सिर्फ आप पूरे दिन फ्रेश नजर आएंगी बल्कि चेहरा भी खिला-खिला नजर आएगा.
चेहरा धोने के बाद इन 5 चीजों को चेहरे पर लगाएं | 5 Things Apply After Washing Face
नारियल का तेल
नारियल का तेल (coconut oil) स्किन और बालों की सेहत के लिए बेस्ट है. चेहरा धोने के तुरंत बाद ड्राई और रूखा हो जाता है तो नारियल तेल का इस्तेमाल करें. इसमें कई ऐसे फैटी एसिड्स पाए जाते हैं जो त्वचा के रूखेपन को दूर करने के साथ नमी बना कर रखते हैं. चेहरा धोने के बाद नारियल तेल को हथेली में ले कर चेहरे पर अच्छे से अप्लाई करें. चेहरे पर ड्राईनेस ज्यादा होने पर आप इससे मालिश भी कर सकते हैं.
गुलाब जल (Rose water) त्वचा को हाइड्रेट रखता है. इसका इस्तेमाल टोनर के रूप में भी किया जाता है. बता दें कि गुलाब जल में विटामिन सी और अन्य पोषक तत्व होते हैं जो त्वचा के PH लेवल को संतुलित करने के साथ दाग-धब्बों में राहत देते हैं. चेहरा धोने के बाद रूई की मदद से गुलाब जल को चेहरे पर लगा लें.
बादाम का तेल
चेहरा धोने के बाद बादाम का तेल (almond oil) लगाने से त्वचा में निखार आता है. बादम तेल में कई पोषक तत्व होते हैं जो न सिर्फ चेहरे से ड्राई स्किन की परतों को बल्कि दाग-धब्बों को भी कम करते हैं.
एलोवेरा जेल
एलोवेरा या एलोवेरा जेल (aloe vera gel) में विटामिन-सी, विटामिन-ई और एंटी-ऑक्सीडेंट सहित कई प्रोपर्टी होते हैं, जो चेहरा को सॉफ्ट बनाते हैं. एलोवेरा से त्वचा हाइड्रेड रहती है, जिससे खुजली और जलन से भी आराम मिलता है. इसे आप चेहरे धोने के बाद लगा सकते हैं.
पसीने की बदबू कैसे दूर करें? यहां हैं शरीर की दुर्गंध दूर करने के रामबाण घरेलू उपाय...
जैतून का तेल
जैतून का तेल यानी ऑलिव ऑयल (olive oil) में विटामिन ई होता है, जो चेहरे की सूजन, मुंहासों को कम करता है. यह तेल चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने में भी काफी प्रभावकारी है. यह तेल काफी डेंस होता है, इसकी दो-तीन बूंद ही चेहरे के लिए काफी होती है. जैतून के तेल को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगा लें. नवजात शिशुओं की मालिश के लिए भी इस तेल का इस्तेमाल किया जाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं