विज्ञापन

28 दिनों तक सोने से पहले नाभि में डालकर सो जाइए ये तेल फिर देखें कमाल, जानिए Belly Button में ऑयल लगाने के फायदे

Oiling In Belly Button: आयुर्वेद में नाभि में तेल डालने के एक नहीं बल्कि कई फायदे गिनाए जाते हैं. मानसिक तनाव, चेहरे पर झुर्रियां, कब्ज, अपच, गैस और पेट दर्द जैसी कई समस्याओं से अगर आप जूझ रहे हैं, तो 'नाभि चिकित्सा' सर्वोत्तम साबित हो सकती है. आइए जानते हैं नाभि में तेल डालने के फायदे.

28 दिनों तक सोने से पहले नाभि में डालकर सो जाइए ये तेल फिर देखें कमाल,  जानिए Belly Button में ऑयल लगाने के फायदे
Best Oil For Navel Oiling: नाभि में तेल डालने पर पूरे शरीर को इसके फायदे मिलते हैं.

Belly Button Oiling: मानसिक तनाव, चेहरे पर झुर्रियां, कब्ज, अपच, गैस और पेट दर्द जैसी कई समस्याओं से अगर आप जूझ रहे हैं, तो 'नाभि चिकित्सा' सर्वोत्तम साबित हो सकती है. आयुर्वेद में नाभि चिकित्सा के कई फायदे बताए गए हैं. आयुर्वेद में नाभि में तेल अप्लाई करने की विधि को 'पेचोटी' कहा जाता है. नाभि जो हमारे शरीर का केंद्र बिंदु होता है. यहां पर नियमित रूप से तेल लगाने से शरीर को काफी लाभ होता है. अजीब सी बात है लेकिन यह सौ फीसदी सत्य है कि पेट के इस हिस्से में लगाया तेल चेहरे की रौनक ही नहीं बढ़ाता बल्कि बालों को भी चमकदार बनाता है.

नाभि में कौन सा तेल लगाना चाहिए 

सवाल उठता है कि आखिर इसके लिए किस तेल का इस्तेमाल करें? तो नाभि में आप सरसों का तेल, नारियल का तेल प्रयोग कर सकते हैं, इससे त्वचा में नमी बनी रहती है.

Covid Cases in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 को लेकर अलर्ट, अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश

नाभि में तेल लगाने के फायदे

  • इसके साथ ही गर्मियों में फटे होंठ और झुर्रियों के निदान में भी काफी उपयोगी है. नाभि चिकित्सा से सबसे बड़ी राहत पाचन तंत्र को मिलती है. अगर आप पाचन तंत्र की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप इस प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं. इसके अलावा कब्ज, अपच, गैस और पेट दर्द जैसी समस्याएं कम होती हैं.
  • इस चिकित्सा को नियमित अपनाने से दिनभर की थकान दूर होती है और एक अच्छी और भरपूर नींद मिलती है. इससे तनाव और चिंता कम होती है. इसके साथ ही जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द में राहत मिलती है. हार्मोनल संतुलन में मदद मिलती है.
  • आयुर्वेद के अनुसार, नाभि शरीर के हार्मोनल संतुलन को प्रभावित करती है. नियमित रूप से नाभि में तेल लगाने से हार्मोनल असंतुलन, खासकर महिलाओं में मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं में राहत मिल सकती है.
  • नाभि में तेल लगाने के लिए एक समय का चयन करें. जैसे कि आप जब रात को सोने के लिए जा रहे हों तो अपनी नाभि को अच्छे से साफ कर लें, इसके बाद तेल लगाएं. संभव हो तो 3 से 4 मिनट तक मसाज करें. 3 से 4 सप्ताह तक नियमित यह प्रक्रिया करने से आपको लाभ होगा.

ध्यान देने वाली बात यह है कि शुद्ध तेल का ही प्रयोग करें. अगर शरीर पर पहले से एलर्जी है तो इस चिकित्सा को न अपनाएं. खासतौर पर गर्भवती महिलाएं और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोग पहले डॉक्टर से सलाह लें.

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com