विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2021

भारत में कोविड-19 के मामले तीन करोड़ के पार

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 6,43,194 पर पहुंच गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.14 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 96.56 प्रतिशत पर पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटों में 19,327 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं.

इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,89,94,855 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है.

नई दिल्ली:

भारत में 50 दिनों में कोरोना वायरस के एक करोड़ मामले आने के साथ ही महामारी के मामलों की संख्या अब तीन करोड़ के आंकड़े को पार कर गयी है. एक दिन में 50,848 नए मरीजों का पता चलने से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 3,00,28,709 पर पहुंच गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 1,358 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,90,660 हो गयी है. भारत में कोविड-19 के मामले 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे और उन्हें चार मई को दो करोड़ का आंकड़ा पार करने में करीब 136 दिन लगे.

सुबह सात बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 54.24 लाख कोविड-19 रोधी टीके लगने के साथ ही अब तक टीकों की कुल 29.46 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है. अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 6,43,194 पर पहुंच गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.14 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 96.56 प्रतिशत पर पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटों में 19,327 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं.

ये 4 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां थकान से लड़ने और बेहतर यौन स्वास्थ्य के लिए हैं फायदेमंद

मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 के लिए 19,01,056 नमूनों की जांच की गई और इसी के साथ ही देश में अब तक 39,59,73,198 नमूनों की जांच की जा चुकी है. संक्रमण की दैनिक दर 2.67 प्रतिशत दर्ज की गई है. लगातार 16वें दिन संक्रमण दर पांच प्रतिशत से कम बनी हुई है. साप्ताहिक संक्रमण दर गिरकर 3.12 प्रतिशत पहुंच गयी है. देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 41वें दिन संक्रमण के रोज आने वाले नए मामलों से अधिक है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,89,94,855 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है.

कोविड का टीका लगवा रहे हैं? Covid-19 Vaccine लगवाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

भारत में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे.

आंकड़ों के अनुसार, जिन 1,358 और लोगों ने इस महामारी से जान गंवा दी उनमें से 482 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 194 की तमिलनाडु, 141 की केरल और 139 लोगों की मौत कर्नाटक में हुई. अब तक संक्रमण से 3,90,660 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे अधिक 1,18,795 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 34,164 की कर्नाटक में, 31,580 की तमिलनाडु में, 24,933 की दिल्ली में, 22,282 की उत्तर प्रदेश में, 17,437 की पश्चिम बंगाल में, 15,888 की पंजाब में और 13,402 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

वैक्सीनेशन के नियम में बदलाव, अब CoWIN पर रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं, सीधे सेंटर पर जाकर ले सकेंगे वैक्सीन

हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल होने पर हाथों, स्किन और आंखों पर दिखाई देते हैं ये 3 लक्षण, रहें सावधान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
बच्चों में सबसे ज्यादा निकट दृष्टि दोष या मायोपिया का बढ़ रहा है खतरा, जानें क्या है कारण
भारत में कोविड-19 के मामले तीन करोड़ के पार
22 cases of Delta plus variant found in India, says Health Ministry
Next Article
देश में तीसरी लहर की वजह बन सकता है डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट: विशेषज्ञ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com