
Aloe Vera Gel For Skin: एलोवेरा का नाम लेते ही पहला ख्याल स्किन का आता है. क्योंकि इसको सबसे अधिक ब्यूटी प्रोडक्ट को तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आपको बता दें कि एलोवेरा में एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. इसको क्रीम बनाने से लेकर, जूस और बहुत सी दवाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है. एलोवेरा का हर भाग इस्तेमाल किया जा सकता है फिर चाहे वो पौधा हो या जेल. इसको घर के गमले में आसानी से लगाया जा सकता है. क्योंकि इसका पौधा लगभग दो फीट लंबा होता है. इसमें विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी और विटामिन ई जैसे गुण पाए जाते हैं. तो चलिए जानते हैं स्किन की किन समस्याओं में फायदेमंद है.
स्किन की इन समस्याओं के लिए फायदेमंद है एलोवेरा- (Aloe Vera Gel Good For Skin)
1. ड्राई स्किन-
एलोवेरा एक चुटकी हल्दी एक चम्मच शहद, एक चम्मच दूध और कुछ बूंदें गुलाब जल की लें. इसे मिलाएं और तब तक फेंटे जब तक आपको एक अच्छा पेस्ट ना मिल जाए. अब इसे फेस पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर पानी से साफ कर लें. अगर आपकी ड्राई स्किन है तो इसमें आपको लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- हर साल क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस?

2. ग्लोइंग स्किन-
एलोवेरा विटामिन सी, विटामिन ई और बीटा कैरोटीन से भरपूर होता है, जो इसे इसके पौष्टिक और एंटी-एजिंग गुण प्रदान करता है. यह त्वचा को बिना रूखा बनाए मॉइस्चराइज कर सकता है. एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद मिल सकती है.
3. मुंहासों-
आज के समय में मुंहासों से जुड़ी समस्याएं काफी देखने को मिलती हैं. स्किन पर एलोवेरा जेल लगाने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
4. स्किन की सफाई-
एलोवेरा में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की गहराई से सफाई कर सकते हैं.
5. एजिंग-
एलोवेरा में पाए जाने वाले विटामिन सी, विटामिन ई और बीटा कैरोटीन जैसे तत्व स्किन को यंग और हेल्दी बनाए रखने में मदद कर सकते हैं.
लंग कैंसर और टीवी में कैसे अंतर करें, कौन से लक्षणों पर रखें नजर? डॉक्टर से जानिए
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं