
6 Powerful Indian Herbs For Better Health : सदियों से हमारे बड़े-बुजुर्ग जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल करते आ रहे हैं और इनकी ताकत का लोहा पूरी दुनिया मानती है. आज हम बात करेंगे ऐसी ही 6 कमाल की भारतीय जड़ी-बूटियों के बारे में, जिनकी तारीफ मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आलोक चोपड़ा भी करते हैं. डॉ. चोपड़ा कहते हैं कि ये जड़ी-बूटियां किसी वरदान से कम नहीं हैं और इनके लिए हमें अपने पूर्वजों का शुक्रिया अदा करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये जड़ी-बूटियां और कैसे करें इनका सही इस्तेमाल...
डॉक्टर ने बताया अनार गर्म करके खाने के 2 फायदे, अब से आप भी अपनाइए ये तरीका
1. तुलसीडॉ. चोपड़ा के अनुसार, तुलसी हमारी इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता, फेफड़ों और पेट के लिए बहुत अच्छी है.
कैसे इस्तेमाल करेंआप सुबह तुलसी की कुछ ताजी पत्तियां चबा सकते हैं, तुलसी की चाय पी सकते हैं या फिर पानी में 5-10 बूंद तुलसी का अर्क मिलाकर पी सकते हैं.
कब इस्तेमाल करेंसुबह के समय इसका सेवन करना सबसे अच्छा होता है. इससे आपका दिन शांत होगा.
2. गिलोययह हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है और बीमारियों से लड़ने में मदद करती है. डॉ. चोपड़ा बताते हैं, यह इम्यूनिटी बूस्टर है और बुखार से लड़ने में कारगर है.
कैसे इस्तेमाल करेंएक या दो चम्मच गिलोय का जूस खाली पेट पिएं या एक टैबलेट ले सकते हैं.
कब इस्तेमाल करेंसुबह के समय इसका सेवन करना सबसे अच्छा है, ताकि आपकी इम्यूनिटी पूरे दिन मजबूत रहे.
3. मोरिंगामोरिंगा, जिसे सहजन भी कहते हैं, आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. डॉ. चोपड़ा इसे "न्यूट्रिशनल बम" कहते हैं.
कैसे इस्तेमाल करेंएक चम्मच मोरिंगा पाउडर को स्मूदी या गर्म पानी में मिलाकर पी सकते हैं. कैप्सूल भी ले सकते हैं.
कब इस्तेमाल करेंसुबह खाली पेट या नाश्ते के साथ लें ताकि आपको दिनभर ऊर्जा मिले और ध्यान केंद्रित करने में मदद मिले.
4. अश्वगंधा
यह तनाव को कम करता है, हार्मोन को संतुलित रखता है, चिंता को दूर करता है और आपकी स्टेमिना बढ़ाता है. यह अच्छी नींद लाने में भी मदद करता है.
कैसे इस्तेमाल करेंएक चम्मच अश्वगंधा पाउडर या 300-600 मिलीग्राम अर्क को गर्म पानी या दूध में शहद के साथ मिलाकर पिएं.
कब इस्तेमाल करेंशाम या रात में इसका सेवन करें.
5. हल्दीडॉ. चोपड़ा बताते हैं, हल्दी सूजन को कम करती है, इम्यूनिटी बढ़ाती है और एक प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करती है. यह गहरी नींद को बढ़ावा देने और रिकवरी में भी मदद करती है.
कैसे इस्तेमाल करें
रात को सोने से पहले आधा चम्मच हल्दी गर्म दूध में मिलाकर पिएं या अपने रोजाना के खाने में इस्तेमाल करें.
कब इस्तेमाल करेंरात को सोने से पहले.
6. त्रिफलात्रिफला का मतलब है 3 फल, यह एक शक्तिशाली पेट को साफ करने वाला है जो पाचन और शरीर की सफाई में मदद करता है.
कैसे इस्तेमाल करेंरात को गर्म पानी में एक चम्मच त्रिफला पाउडर घोलकर पिएं या एक टैबलेट ले सकते हैं.
कब इस्तेमाल करेंरात में, क्योंकि यह सोते समय आपके शरीर को डिटॉक्स करता है.
ये जड़ी-बूटियां बेशक हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल हमेशा सही मात्रा में करना चाहिए. किसी भी जड़ी-बूटी को अपनी डाइट में शामिल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
धूम्रपान करने वालों को खांसी की दिक्कत क्यों होती है?
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं