विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2023

Brown Discharge in Pregnancy: क्या प्रेगनेंसी में ब्राउन डिस्चार्ज होना सामान्य है? यह मिसकैरेज का है संकेत या कुछ और, जानें

Does black discharge mean miscarriage? गर्भावस्था के दौरान ब्लैक डिस्चार्ज होना एक सामान्य बात नहीं है, ये शरीर में जमा पुराना ब्लड भी निकल सकता है, लेकिन यह मिस्ड मिसकैरेज के कारण भी हो सकता है.

Brown Discharge in Pregnancy: क्या प्रेगनेंसी में ब्राउन डिस्चार्ज होना सामान्य है? यह मिसकैरेज का है संकेत या कुछ और, जानें
प्रेगनेंसी के दौरान ब्लैक डिस्चार्ज का क्या है मतलब, जानें

Black Discharge During Pregnancy : गर्भावस्था के दौरान ब्लड (Vaginal discharge during pregnancy) का आना हमेशा से चिंता का विषय माना जाता है, लेकिन गर्भावस्था में ब्लैक डिस्चार्ज का होना कोई आम बात नहीं है. भले ही ये रुका हुआ ब्लड (Blood) ही क्यों न हो. ये सर्वाइकल, गर्भाशय से संबंधी या मिसकैरेज जैसी गंभीर समस्या के संकेत भी हो सकते हैं. इस तरह की समस्या होने पर तुरंत संबंधित डॉक्टर से परामर्श लेना बहुत जरूरी है. समय पर उचित इलाज मिल जाने से इस तरह की समस्या को गंभीर होने से बचाया जा सकता है. आइए जानते हैं प्रेगनेंसी में ब्लैक डिस्चार्ज के मुख्य कारण और क्या-क्या हो सकते हैं.

प्रेगनेंसी के दौरान ब्लैक डिस्चार्ज, क्या मिसकैरेज का है संकेत या कुछ और?| ब्लैक डिस्चार्ज के कारण (What Causes Black Discharge and How Is It Treated?)


पुराना ब्लड या इम्प्लांटेशन ब्लीडिंग

अगर ब्लैक डिस्चार्ज में पुराना ब्लड आ रहा है या फिर ये इम्प्लांटेशन ब्लीडिंग है तो इसके लिए कोई खास उपचार कराने की जरूरत नहीं है, ये एक सामान्य प्रक्रिया है. जो आमतौर पर महिलाओं के साथ होती है.

इसे भी पढ़ें : जवान होते बेटे को जरूर समझाएं ये 5 बातें, बनेगा सफल आदमी, दुनिया करेगी तारीफ

सरवाइकल पॉलीप्स या घाव

गर्भावस्था के दौरान सर्वाइकल पॉलीप्स की समस्या या सर्वाइकल इंजरी के कारण भी ब्लैक डिस्चार्ज की समस्या हो सकती है. इसके लिए डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.

इसे भी पढ़ें : Early Puberty: बेटी के शरीर में 8 साल से पहले दिखें ये 8 बदलाव, तो हो जाएं सतर्क, समझें लड़कियों में प्यूबर्टी के लक्षण

सबकोरियोनिक हेमेटोमा

सबकोरियोनिक हेमेटोमा यूट्रस की लेयर और बाहरी भ्रूण झिल्ली के बीच का ब्लड होता है. इससे डिस्चार्ज हो सकता है, जो गहरे लाल या काले रंग का हो सकता है.

संक्रमण

गर्भवती महिलाओं को प्राइवेट पार्ट में बैक्टीरियल इंफेक्शन होने से भी ब्लैक डिस्चार्ज की समस्या हो सकती है. ये स्थिति मां और भ्रूण दोनों के लिए खतरनाक है. इसका तुरंत इलाज कराना जरूरी है.

मिसकैरेज

20वें हफ्ते में पहुंचने से पहले अगर किसी महिला का मिसकैरेज या गर्भपात होता है तो भी ब्लैक डिस्चार्ज होने लगता है. लेकिन इसके साथ साथ मिसकैरेज के कई और भी लक्षण हैं जैसे ऐंठन और पीठ के निचले हिस्से में दिखाई देते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com