विज्ञापन

क्या बार-बार गर्भपात करवाना सुरक्षित है? महिलाओं को जरूर जाननी चाहिए ये बातें

How Many Abortions Can You Have : गर्भपात की कोई तय सीमा नहीं है, लेकिन हर बार यह फैसला सोच-समझकर लेना ज़रूरी होता है. सुरक्षित प्रोसेस, डॉक्टर की सलाह और मेंटल सपोर्ट के साथ ही महिला अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर सकती है.

क्या बार-बार गर्भपात करवाना सुरक्षित है? महिलाओं को जरूर जाननी चाहिए ये बातें
बार-बार गर्भपात करवाना कितना सुरक्षित है?

How Many Abortions Can You Have : गर्भपात एक ऐसा विषय है, जो कई बार भावनाओं, सोच और सामाजिक सोच के बीच फंसा रहता है. यह फैसला पूरी तरह व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है, लेकिन इसके साथ कई सवाल भी उठते हैं - क्या इसे बार-बार करवाना ठीक है? कितनी बार करवाया जा सकता है? शरीर पर इसका असर क्या होगा? और भविष्य में गर्भधारण की संभावना कैसी रहेगी? अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया जैसे राज्यों में गर्भपात को लेकर नियम काफी खुले हैं, जिससे महिलाओं को यह फैसला लेने की आजादी मिलती है. लेकिन इसके बावजूद, बार-बार गर्भपात करवाने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि इसके क्या असर हो सकते हैं और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

अबॉर्शन से जुड़ी जरूरी बातें (Things About Abortion)

कितनी बार करवाया जा सकता है गर्भपात?

अलग-अलग देशों में इसे लेकर अलग-अलग कानून है. हालांकि, बार-बार गर्भपात को हल्के में लेना ठीक नहीं होता. हर बार गर्भपात करवाने का मतलब एक फिजिकल और मेंटल प्रोसेस से गुजरना होता है. यह ज़रूरी है कि महिला को हर बार पूरी जानकारी दी जाए और हेल्थ सर्विसेस सुरक्षित माहौल में दी जाएं.

क्या बार-बार गर्भपात करवाना सुरक्षित है?

अगर गर्भपात किसी योग्य डॉक्टर के गाइडेंस में सही तरीके से किया गया हो, तो यह ज्यादातर मामलों में सुरक्षित होता है. लेकिन जब यह प्रोसेस कई बार दोहराई जाती है, तो शरीर पर कुछ असर हो सकते हैं, जैसे - संक्रमण का खतरा या गर्भाशय की दीवार पर असर पड़ना. कई बार ऐसा भी हो सकता है कि शरीर जल्दी ठीक न हो या इमोशनल टायर्डनेस महसूस हो. इसलिए, हर बार प्रोसेस से पहले पूरी जानकारी लेना और मेंटल सपोर्ट प्राप्त करना ज़रूरी है.

क्या इससे बांझपन हो सकता है?

अधिकतर मामलों में मेडिकल अबॉर्शन भविष्य में गर्भधारण करने की क्षमता को नहीं बिगाड़ता. बहुत कम मामलों में परेशानियां हो सकती हैं, जैसे इंफेक्शन या टिश्यू में नुकसान. आमतौर पर, सुरक्षित तरीके से किया गया गर्भपात प्रजनन क्षमता को प्रभावित नहीं करता.

ये भी पढ़ें: आंखों की रोशनी बढ़ाने के सबसे कारगर घरेलू तरीके, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कैसे हटाएं आंखों का चश्मा

अगला गर्भधारण कब हो सकता है?

गर्भपात के बाद महिला दोबारा जल्दी गर्भवती हो सकती है, कभी-कभी तो केवल दो हफ्ते के भीतर ही. इसलिए, अगर महिला तुरंत गर्भ नहीं चाहती, तो उसे गर्भनिरोधक उपायों पर ध्यान देना चाहिए.

एक से अधिक बार प्रोसेस के जोखिम

बार-बार की गई प्रोसेस के दौरान अगर सावधानी न बरती जाए, तो कुछ मामलों में हेल्थ से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं. इनमें गर्भाशय में चोट, हार्मोनल डिसबैलेंस या मेंटल स्ट्रेस शामिल हो सकते हैं. इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हर बार डॉक्टर की सलाह से ही यह कदम उठाया जाए.

कैसे रखें अपनी सेहत का ध्यान?

  • किसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करें
  • मेंटल स्थिति को भी गंभीरता से लें
  • परिवार या दोस्तों से इमोशनल सपोर्ट लें
  • हर प्रोसेस के बाद फॉलोअप ज़रूर करवाएं
  • डॉक्टर से खुलकर बातचीत करें

गर्भपात एक व्यक्तिगत फैसला है, लेकिन बार-बार इसे करवाना एक बड़ा निर्णय बन जाता है. अगर प्रोसेस सही तरीके से और डॉक्टर की देखरेख में की जाए, तो यह सुरक्षित रह सकती है. फिर भी, शरीर और मन की सेहत को सबसे पहले रखना चाहिए. सही जानकारी, सपोर्ट और देखभाल से ही महिला आगे का जीवन बेहतर तरीके से जी सकती है.

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com