विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2022

फरीदाबाद: बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर ने रिवॉल्वर से की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

फरीदाबाद में बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर अरविंद ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला कर आत्महत्या कर ली. मृतक के मामा की शिकायत पर थाना सदर में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फरीदाबाद: बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर ने रिवॉल्वर से की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
फरीदाबाद:

फरीदाबाद में बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर अरविंद ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला कर आत्महत्या कर ली. मृतक के पास अपनी जेसीबी और डंपर हैं, मृतक, अपने दोस्त दिनेश के साथ बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का काम करता था. मृतक के दोनों साथियों को राउंडअप कर लिया गया है साथ ही पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

मृतक अरविंद की पहचान पलवल के गांव घरोट निवासी के रुप में हुई है. दिनेश पलवल के गांव मडकोला का और सुरेंद्र पलवल के गांव रतीपुर का रहने वाला है. मृतक के मामा की शिकायत पर थाना सदर में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बताया जाता है कि मृतक अरविंद अपने दोस्त दिनेश के साथ केएलजी सोसायटी में अपनी गाड़ी स्विफ्ट में बैठकर ड्रिंक कर रहे थे. अरविंद ने फोन करके अपने दोस्त सुरेंद्र को भी बुला लिया था. सुरेंद्र टोल टैक्स पर काम करता है. तीनों की आपस में बातचीत कहासुनी हुई, जिसमें दोस्तों के अनुसार मृतक अरविंद ने अपनी रिवाल्वर निकाल कर अपने आप को गोली मार ली थी.

इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर  डीसीपी बल्लभगढ़ कुशल सिंह, डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा, एसीपी क्राइम,एसीपी बल्लभगढ़, थाना प्रबंधक सदर बल्लभगढ़ महेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ एफएसएल टीम मौके पर पहुंचे. मौका मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया गया.

हेल्‍पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ9999666555 पर कॉल करें, या help@vandrevalafoundation.com पर लिखें
TISS iCall022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

ये भी पढे़ं:-
कभी नरम, तो कभी सख्त...कई ऐतिहासिक फैसले हैं देश के अगले चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नाम
चीफ जस्टिस यूयू ललित ने नए CJI नाम की सिफारिश की, पहली बार पिता के बाद बेटा भी होगा CJI

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com