विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2017

नोटबंदी के खिलाफ राहुल गांधी आज सूरत में व्यापारियों के साथ कैंडल मार्च में लेंगे हिस्सा

इससे पहले आज सुबह राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया और कहा कि यह नोटबंदी एक त्रासदी है, यह फैसला बिना सोचे समझे लिया गया था.

नोटबंदी के खिलाफ राहुल गांधी आज सूरत में व्यापारियों के साथ कैंडल मार्च में लेंगे हिस्सा
सूरत में जनसंपर्क के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ( फाइल फोटो )
सूरत: नोटबंदी की पहली बरसी पर आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सूरत में व्यापारियों के साथ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे. कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि राहुल सुबह सूरत पहुंचेंगे जहां वह उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और कामगारों के साथ अनौपचारिक बैठक करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘वह सूरत के चौक बाजार में विवेकानंद की प्रतिमा के नजदीक ‘काला दिवस’ के अवसर पर कैंडल मार्च में हिस्सा लेंगे.’’
 

कांग्रेस द्वारा 8 नवंबर को ‘काला दिवस’ मनाने पर अनिल विज ने दिया बड़ा बयान

इससे पहले आज सुबह राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया और कहा कि यह नोटबंदी एक त्रासदी है, यह फैसला बिना सोचे समझे लिया गया था.

वीडियो : बीजेपी मनाएगी कालाधन विरोधी दिवस गौरतलब है कि आज नोटबंदी की पहली बरसी है. इसके खिलाफ कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष काला दिवस मना रहा है तो वहीं बीजेपी 'कालाधन विरोधी दिवस मनाएगी'.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com