विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2017

गुजरात चुनाव: आज सौराष्‍ट्र में आमने-सामने होंगे PM मोदी, राहुल गांधी और हार्दिक पटेल

गुजरात में चुनावी घमासान अपने चरम पर है. सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. सोमवार को चार रैलियों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को फिर चार रैलियों को संबोधित करेंगे.

गुजरात चुनाव: आज सौराष्‍ट्र में आमने-सामने होंगे PM मोदी, राहुल गांधी और हार्दिक पटेल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
अहमदाबाद: गुजरात में चुनावी घमासान अपने चरम पर है. सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. सोमवार को चार रैलियों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को फिर चार रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं राहुल गांधी भी दो दिन के गुजरात में हैं और हार्दिक पटेल भी बुधवार से चुनाव प्रचार में जुटेंगे और मोरबी के किसानों के बीच होंगे.

राहुल का PM मोदी पर 'शायराना' हमला, कहा- 'चेहरे पर शिकन, माथे पर पसीना, डरे-डरे से साहेब नजर आते हैं'

पीएम मोदी की रैली राजकोट के मोरबी, सोमनाथ के प्राची, भावनगर के पालिताना और दक्षिणी गुजरात के नवसारी में है. उन्हें काउंटर करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी आज गुजरात के रण में हैं. सोमनाथ मंदिर में मत्था टेक कर राहुल अपने दो दिन के दौरे की शुरुआत करेंगे. वो गीर सोमनाथ, अमरेली और भावनगर जिले में सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो एक रोड शो भी करेंगे और अमरेली में उनकी रैली है. 

वहीं चुनाव में कांग्रेस के साथ आए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी आज प्रचार मैदान में हैं. वो मोरबी में किसानों की एक सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद मोरबी में ही चाय पे चर्चा और चौक पे चर्चा करेंगे.

VIDEO: सूरत में 'गब्बर सिंह टैक्स' के विरोध में कांग्रेस ने निकाली रैली


पीएम मोदी और राहुल गांधी की रैलियां 
पीएम मोदी                            राहुल गांधी
राजकोट के मोरबी                      सोमनाथ
सोमनाथ के प्राची                       अमरेली
भावनगर के पालिताना                भावगनर
दक्षिणी गुजरात के नवसारी 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: