विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2019

अजब नियम, गजब नियम! भारी अंतर से जीत दिलाई, पर कोच को झेलना पड़ा निलंबन

अजब नियम, गजब नियम! भारी अंतर से जीत दिलाई, पर कोच को झेलना पड़ा निलंबन
फुटबॉल की प्रतीकात्मक फोटो
वॉशिंगटन:

किसी कोच को तब उसके पद से हटाया या निलंबित किया जाता है, जब उसकी टीम बुरा प्रदर्शन करे, लेकिन अमरीका में उल्टी स्थिति सामने आई है. यहां हाईस्कूल फुटबाल टीम के कोच को इसलिए निलंबित किया गया, क्योंकि उसकी टीम ने दूसरे स्कूल की टीम को विशाल अंतर से हरा दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेनएज हाई स्कूल के कोच रोब शेवर को स्थानीय काउंटी के नियम 'लोपसाइडेड स्कोर पॉलिसी' यानी एकतरफा स्कोरलाइन नीति का हवाला देकर एक मैच के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:  तीन माह का बैन झेलने के बाद Lionel Messi की अर्जेंटीना फुटबॉल टीम में हुई वापसी

तीन साल से मौजूद नियम के मुताबिक, अगर टीम की जीत का अंतर 42 अंकों से ज्यादा का होता है तो कोच को इसका कारण बताना पड़ता है

यह भी पढ़ें:  बेल्जियम के फुटबॉलर ड्रिस मर्टेस ने महान Diego Maradona के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा

इस जीत के बाद शेवर को नासन काउंटी की लोपसाइडेड समिति ने बुलाया, लेकिन कोच समिति को यह बात नहीं समझा पाए कि मजबूत बढ़त के बाद भी वह अपनी प्राथमिक टीम के खिलाड़ियों को बदलने में क्यों विफल रहे.

VIDEO: काफी समय पहले एनडीटीवी ने भारतीय पुरुष व महिला हॉकी टीम से बात की थी. 

शेवर इस नियम के तहत सजा पाने वाले पहले कोच हैं. कोच को हालांकि मैच को लेकर कोई शिकायत नहीं है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com