विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2022

FIFA World Cup Round Of 16: वर्ल्ड कप का रोमांच पहुंचा चरम पर, ये 16 टीम पहुंची दूसरे राउंड में, जानें पूरा शे़ड्यूल

FIFA World Cup Round Of 16: फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है. पहले राउंड के बाद आखिरकार वो 16 टीम दूसरे राउंड यानि राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है.

FIFA World Cup Round Of 16: वर्ल्ड कप का रोमांच पहुंचा चरम पर, ये 16 टीम पहुंची दूसरे राउंड में, जानें पूरा शे़ड्यूल
FIFA World Cup Round Of 16: ये टीमें पहुंची राउंड ऑफ 16 में, जानें पूरी डिटेल्स

FIFA World Cup Round Of 16: फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है. पहले राउंड के बाद आखिरकार वो 16 टीम दूसरे राउंड यानि राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है. कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप के पहले राउंड में कई मजेदार मैच देखने को मिले और हमेशा की तरह कई मैच में उलटफेर भी देखने को मिले जिसने फैन्स को रोमांच के सागर में गोते लगाने का मौका दिया. अब राउंड ऑफ 16 के मुकाबले 3 दिसंबर से शुरू होने वाले हैं. यहां से अब नॉकआउट राउंड शुरू होंगे. यानि जो भी टीम अपने-अपने मैच जीतने में सफल रहेगी वह टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में आगे बढ़ेगी. ऐसे में जानते हैं राउंड 16 के मुकाबले का पूरा शेड्यूल 

राउंड ऑफ 16 में पहुंचने वाली टीम
नीदरलैंड, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, फ्रांस, जापान, मोरक्को, ब्राजिल, पुर्तगाल, सेनेगल, यूएसए, पोलैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, क्रोएशिया, स्विट्जरलैंड और दक्षिण कोरिया

ग्रुप A से नीदरलैंड और सेनेगल ने राउंड ऑफ 16 में क्वीलफाई किया
ग्रुप B से इंग्लैंड और अमेरिका ने क्लीफाई किया
ग्रुप C से अर्जेंटीना और पोलैंड ने क्वालीफाई किया
ग्रुप D से फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई किया
ग्रुप E से जापान और स्पेन ने क्वालीफाई किया
ग्रुप F से मोरक्को और क्रोएशिया ने क्वालीफाई किया
ग्रुप G से ब्राजिस और स्विट्जरलैंड ने क्वालीफाई किया
ग्रुप H से पुर्तगाल और दक्षिण कोरिया ने क्वालीफाई किया

राउंड ऑफ 16 शेड्यूल
3 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं मुकाबला
नीदरलैंड vs यूएए- समय- रात 8 बजकर 30 मिनट से

4 दिसंबर 
अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया- समय - रात 12 बजकर 30 मिनट से
फ्रांस बनाम पोलैंड- समय- राजत 8 बजकर 30 मिनट से 

5 दिसंबर
इंग्लैंड बनाम सेनेगल- समय- रात 12 बजकर 30 मिनट से
जापान बनाम क्रोएशिया- समय - रात 8 बजकर 30 मिनट से

6 दिसंबर 
ब्राजील बनाम कोरिया- समय- रात 12 बजकर 30 मिनट से
मोरक्को बनाम स्पेन- समय- रात 8 बजकर 30 मिनट से

7 दिसंबर 
पुर्तगाल बनाम स्विट्जरलैंड- समय- रात 12 बजकर 30 मिनट से

भारत में किस चैनल पर होंगे लाइव टेलीकास्ट
पहले राउंड की तरह के सुपर 16 राउंड के मैच भारत में स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होंगे तो वहीं ऑन लाइन स्ट्रीमिंग VOOT Select  और जियो TV ऐप पर भी होंगे. 

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com