Year Ender 2024: अगर आपने नोटिस किया हो, तो देखा होगा कि साल 2024 में कई ऐसे फूड हैक ड्रेंट में रहे जो कई लोगों को पसंद आए. इंटरनेट पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है जो हमें कई बार तो सरप्राइज कर देता है, तो कई बार निराश. जैसे-जैसे साल ख़त्म होने की ओर बढ़ रहा है, और नया साल करीब रहा है. हम कुछ सरल और वायरल फ़ूड हैक्स आपके साथ शेयर कर रहे हैं जिन्हें देख कर आपको झट से याद आ जाएगी. यानि साल के समाप्त होने से पहले एक बार फिर से उन हैक्स पर एक नजर डालते हैं.
यहां देखें 2024 में वायरल फूड हैक्स- Here Is The Viral Food Hacks Of 2024
1. बिना गिराए बॉटल पर तेल डालने का हैक-
बिना तेल की एक बूंद गिराए तेल के पैकेट से बॉटल पर तेल डालने का हैक खूब वायरल हुआ और लोगों ने इसे पसंद भी किया. किचन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले हैक में से एक है ये. यहां देखें पूरी पोस्ट.
ये भी पढ़ें- पानी में मिलाकर पी लें ये चीज, इन 5 समस्याओं से झट से मिलेगी छुट्टी
2. करी पत्ते को स्टोर करने का हैक्स-
हर गृहणी के साथ एक समस्या रहती है वो है फ्रेश हर्ब को लंबे समय तक कैसे स्टोर करें. क्योंकि ये जल्दी सूख जाती हैं और आसानी से भूरे रंग में बदल सकती हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर @twinsbymyside ने एक आसान हैक साझा किया है जो फ्रेश करी पत्तों को 6 महीने तक स्टोर करने में मदद कर सकता है. उन्होंने करी पत्तों को स्टोर करने की अपनी सुपर आसान हैक का प्रदर्शन करते हुए एक वीडियो साझा किया. यहां देखें पूरा पोस्ट.
3. मशरूम को गीले होने से बचाने वाला हैक-
मशरूम से कई तरह की स्वादिष्ट रेसिपीज बनाई जा सकती हैं. स्वादिष्ट डिश बनाने के लिए आप उन्हें ग्रिल करके, भूनकर, पकाकर, भूनकर या तलकर ट्राई कर सकते हैं. चूंकि मशरूम में 90 प्रतिशत से अधिक पानी होता है, इसलिए उन्हें पकाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. यदि सही तरीके से नहीं पकाया गया, तो वे ब्राउन और सॉगी हो सकते हैं. डिजिटल क्रिएटर कैथलीन एशमोर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें परफेक्ट मशरूम तैयार करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप टिप्स बताए गए हैं. यहां देखें पूरा पोस्ट.
4. लहसुन छिलने का हैक-
लहसुन किचन में मौजूद एक ऐसा मसाला है जिसे कई तरह की डिशेज में स्वाद को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इसे छीलने में सबसे ज्यादा समस्या होती है. 2024 के वायरल वीडियो में लहसुन को छीलने का एक बहुत ही आसान तरीका दिखाया गया है. जिसे आप भी पसंद करेंगे. यहां देखें पूरा पोस्ट.
5. सब्जी से एक्स्ट्रा तेल निकालने का हैक-
सब्जी में ज्यादा तेल हो जाना एक आम समस्या में से एक है. लेकिन कई बार सब्जियों में इतना तेल हो जाता है कि इसे निकालना ही एक ऑप्शन नजर आता है. अगर आप भी सब्जी से अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए रास्ता तलाश रहे हैं तो आप साल 2024 में वायरल हुए इस वीडियो को देख सकते हैं. डिजिटल क्रिएटर दीप्ति कपूर बताती हैं कि पैन को ढक्कन से ढक दें और लगभग 10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. अतिरिक्त तेल कटोरे में जमा हो जाता है, जिससे आपकी सब्जी हेल्दी हो जाएगी.
कैसे बनाएं बाजरा खिचड़ी रेसिपी। Bajre Ki Khichdi Recipe
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं