विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 10, 2023

क्‍यों यूके की महिला ने फ्लाइट में खरीदे पीनट्स के 48 पैकेट, वजह जानकर शर्तिया चौंक जाएंगे...

इतनी बड़ी कीमत चुका कर मूंगफली खरीदने वाली महिला मूंगफली का एक भी दाना खा नहीं सकती थी क्योंकि उन्हें पीनट्स से भयंकर किस्म की एलर्जी थी.

क्‍यों यूके की महिला ने फ्लाइट में खरीदे पीनट्स के 48 पैकेट, वजह जानकर शर्तिया चौंक जाएंगे...
महिला को टिकट से महंगे पड़ी मूंगफली

यूके की एक महिला को उसकी एलर्जी काफी महंगी पड़ी. उसे फ्लाइट के दौरान मूंगफली की 48 पैकेट्स खरीदने पड़े. उन्होंने इसके लिए 185 यूएस डॉलर यानी लगभग 15 हजार रुपए चुकाए. यह कीमत उनकी उस फ्लाइट की टिकट से भी ज्यादा थी. इतनी बड़ी कीमत चुका कर मूंगफली खरीदने वाली महिला मूंगफली का एक भी दाना खा नहीं सकती थी क्योंकि उन्हें पीनट्स से भयंकर किस्म की एलर्जी थी.

जुलाई के दूसरे सप्ताह में घटी इस घटना में 27 वर्षीय Leah Williams जर्मनी के Dusseldorf से London के लिए फ्लाइट ली थी. विमान में उनके साथ यात्रा रह रहे एक यात्री के अनुसार Williams को पीनट्स से भयंकर एलर्जी थी. यहां तक कि उनके आसपास कहीं मूंगफली होने तक से उन्हें एलर्जी के भयंकर दौरे पड़ने लगते थे.

जोमैटो पर वसूला खाने जितना ही पैकेजिंग चार्ज, महिला ने की शिकायत, फूड डिलीवरी ऐप ने दिया हैरान करने वाला जवाब

वे कुछ ही समय पहले एक फ्लाइट में मूंगफली के कारण भयंकर अनुभव से गुजर चुकी थी. Leah Williams फ्लाइट के क्रू से उनकी एलर्जी के बारे में फ्लाइट के यात्रियों को सूचित करने और मूंगफली नहीं परोसने की रिक्वेस्ट की, लेकिन केबिन क्रू ने उनकी रिक्वेस्ट यह कह कर टाल दी कि यह फ्लाइट की पॉलिसी के खिलाफ है.

इसके बाद Leah Williams फ्लाइट पर मौजूद पीनट्स के सभी पैकेट खरीदने का फैसला किया. उन्होंने कहा-अगर तुम मेरी मदद नहीं करोंगे तो मैं पीनट्स के सभी पैकेट खरीद लूंगी ताकि तुम उन्हें सर्व न कर सको और उन्होंने 185 यूएस डॉलर चुकाकर पीनट्स के 48 पैकेट्स खरीद लिये.

anqi62s8

एयरलाइन के स्टाफ ने उन्हें पीनट्स के पैकेट अपने साथ ले जाने को कहा था लेकिन Williams ने इस प्रस्ताव से मानने से इंकार कर दिया. Photo Credit: iStock (representational)

चुकाई तीन गुणा ज्यादा कीमत
Mirroe की रिपोर्ट के अनुसार Leah Williams को पीनट्स की कीमत फ्लाइट की कीमत से तीन गुणा अधिक पड़ी. Williams अब एयरलाइन से नट्स की कीमत वापस चाहती है. उन्होंने कहा- Eurowings को स्थिति को खराब तरीके से हैंडल करने और मुझे बुरा फील कराने के लिए शर्म आनी चाहिए. एयरलाइन के स्टाफ ने उन्हें पीनट्स के पैकेट अपने साथ ले जाने को कहा था लेकिन Williams ने इस प्रस्ताव से मानने से इंकार कर दिया.

How can I improve my bone health? | Dr. Ishwar Bohra | हड्डियों को लोहे जैसा बनाएंगे ये टिप्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Sawan 2024: सावन में व्रत के दौरान खाएं ये चीजें, नहीं आएगी कमजोरी
क्‍यों यूके की महिला ने फ्लाइट में खरीदे पीनट्स के 48 पैकेट, वजह जानकर शर्तिया चौंक जाएंगे...
आज क्या बनाऊं: ब्रेकफास्ट में खाना चाहते हैं कुछ हेल्दी और टेस्टी तो इस गुजराती डिश को करें ट्राई, यहां है क्विक रेसिपी
Next Article
आज क्या बनाऊं: ब्रेकफास्ट में खाना चाहते हैं कुछ हेल्दी और टेस्टी तो इस गुजराती डिश को करें ट्राई, यहां है क्विक रेसिपी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;