विज्ञापन

सर्दियों में गाढ़ी दही कैसे जमाएं, दही में कौन सा विटामिन पाया जाता है?

Dahi Kaise Jamaye: दही का सेवन सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सर्दियों में गाढ़ा दही कैसे जमाएं. अगर नहीं तो इन आर्टिकल को जरूर पढ़ें.

सर्दियों में गाढ़ी दही कैसे जमाएं, दही में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
Dahi Kaise Jamaye: ठंड में दही कैसे जमाएं.

How To Set Curd Faster In Winter: ठंड के मौसम में घर पर दही जमाना थोड़ा मुश्किल हो  जाता है. क्योंकि कई लोगों को अक्सर इस परेशानी का सामना करना पड़ता है. कुछ लोग घर पर दही जमाते हैं लेकिन वो अच्छे से गाढ़ा जम नहीं पाता है. अगर आप भी इसी तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं क्योंकि आज हम आपको दही जमाने का आसान तरीका पता रहे है जिसकी मदद से आप आसानी से दही को जमा सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं वो उपाय.

ठंड में कैसे जमाएं दही- (Dahi Kaise Jamaye)

सबसे पहले दूध को हल्का गर्म कर लें, ये इतना गर्म होना चाहिए कि इसमें आराम से उंगली डाल सकते हैं. दही जमाने के लिए एक बर्तन लें और उसमें एक बड़ा चम्मच दही डालें, इस दही को बर्तन के अंदर चारों तरफ अच्छे से लगा दें. दही वाले बर्तन में हल्का गुनगुना दूध डालें और इसे दो से तीन बार फेंट लें, जिससे झाग बनने लगे. इसके बाद गैस पर एक बड़ा खाली प्रेशर कुकर रखें और उसे दो से तीन मिनट तक गर्म करें, ध्यान रहे कि बहुत ज्यादा गर्म ना हो. इस गर्म कुकर में पहले एक मोटा अखबार रखें और फिर दही वाला बर्तन उसमें रख दें. ऊपर से ढक्कन लगाने के बाद इसे चार से पांच घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद आपकी दही परफेक्ट तरीके से जम जाएगी. 

ये भी पढ़ें- सर्दियों में बार-बार खाते हैं नमकीन और तला खाना, तो जान लें बड़े नुकसान 

Latest and Breaking News on NDTV

बिना जामन के दही कैसे जमाएं (How to make curd without curd) 

बिना जामन के दही जमाने के लिए एक कटोरे में गुनगुना दूध लें. इसमें आधा नींबू निचोड़ दें. अब चम्‍मच की मदद से धीरे-धीरे मिलाएं. इस कटोरे को ढक दें और 8-10 घंटे के लिए अलग रख दें. आप इसे सूती कपड़े से कवर कर सकते हैं. यह देर तक गर्म रहेगा और बेहतर दही बनेगा.

दही में कौन सी विटामिन पाया जाता है- (Which vitamin does in curd)

दही में विटामिन B2 (राइबोफ्लेविन) और विटामिन B12 पाया जाता है, साथ ही इसमें विटामिन A, विटामिन B6, और विटामिन D भी अच्छी मात्रा में होते हैं. इसके अलावा, दही कैल्शियम, प्रोटीन, पोटैशियम और अन्य खनिजों का भी एक अच्छा सोर्स है. ठंड के मौसम में दिन के समय दही का सेवन सबसे अच्छा माना जाता है. क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है.

World Heart Day: दिल की बीमार‍ियां कैसे होंगी दूर, बता रहे जाने-माने पद्मभूषण डॉक्‍टर TS Kler

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com