What Your Favourite Drink Says About You: हर किसी की अपनी फेवरेट ड्रिंक होती है जैसे किसी को व्हिस्की पसंद होती है, कोई वोडका या रम का शौकीन होता है. तो कोई वाइन (Wine Kyon Pite Hain) या शैम्पेन से पार्टी की शुरुआत करता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी पसंदीदा ड्रिंक (Kaun Si Drink Kaise Pite Hain) आपके बारे में क्या कहती है? दरअसल आपकी शराब की पसंद सिर्फ टेस्ट नहीं बल्कि आपके नेचर, सोच और लाइफस्टाइल को भी बताती है. चलिए जानते हैं कौन सी ड्रिंक आपके अंदर छिपी पर्सनैलिटी का राज खोलती है. ध्यान रहे यह लेख पूरी तरह से मान्यताओं और प्रचलन के आधार पर लिखा गया है.
हर ड्रिंक कुछ कहती है (What Your Favourite Liquor Says About You)
1. व्हिस्की – क्लासिक और सेंसिबल पर्सनालिटी
अगर आप व्हिस्की पीना पसंद करते हैं तो आप परंपरा और गहराई को अहमियत देने वाले इंसान हैं. आपको हर चीज में क्लास और डीटेल पसंद है. व्हिस्की पीने वाले लोग कॉन्फिडेंट होते हैं और जिंदगी को समझदारी से जीना पसंद करते हैं. इन्हें स्टेबिलिटी पसंद होती है और ये चीजों को वक्त देकर परखना जानते हैं. ठीक उसी तरह जैसे व्हिस्की वक्त के साथ और बेहतर होती जाती है.
2. वोडका – सोशल और एडजस्ट करने वाले
वोडका पसंद करने वाले लोग ज़्यादातर सोशल, फ्रेंडली और पार्टी लवर्स होते हैं. इन्हें सादगी और फन दोनों का कॉम्बो पसंद होता है. वोडका पीने वाले किसी भी माहौल में खुद को ढाल लेते हैं. जैसे वोडका हर कॉकटेल में फिट हो जाती है. वैसे ही ये लोग भी हर सिचुएशन में परफेक्ट फिट हो जाते हैं.
3. टकीला – एडवेंचरस और एनर्जेटिक
अगर टकीला आपकी पसंद है, तो आप बेझिझक, एनर्जेटिक और ‘लिव इन द मोमेंट' वाले इंसान हैं. टकीला पीने वाले लोग अक्सर रोमांचक और जोश से भरे रहते हैं. इन्हें रिस्क लेना और जिंदगी को फुल मजे से जीना पसंद है.
4. रम – फ्री स्पिरिटेड और मस्त पसंद
रम ड्रिंकर्स अक्सर बेफिक्र, हंसमुख और खुले मिजाज के होते हैं. इन्हें ट्रैवल, एडवेंचर और रिलैक्स मूड में रहना अच्छा लगता है. जो लोग जिंदगी को हल्के फुल्के अंदाज में जीते हैं. उनके हाथ में अक्सर एक रम कॉकटेल जरूर होती है.
5. वाइन और शैम्पेन – एलिगेंट और पॉजिटिव
वाइन पसंद करने वाले लोग सोचसमझकर कदम उठाते हैं और हर चीज में क्वालिटी तलाशते हैं. वहीं, शैम्पेन पीने वाले हमेशा पॉज़िटिव, हैप्पी और लाइफ का हर पल सेलिब्रेट करने वाले होते हैं. ये लोग हर मौके में खुशी ढूंढ लेते हैं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं