
Ghee With Sabi Benefits In Hindi: घी का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. आमतौर पर हममें से ज्यादातर लोग घी को रोटी, चपाती में लगाकर या दाल में डालकर खाते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अगर सब्जी में घी डालकर खाते हैं, तो सेहत को कई लाभ मिल सकते हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. क्योंकि घी में विटामिन ए, विटामिन डी, विटामिन ई, विटामिन के, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मददगार हैं. रोजाना सब्जी में घी डालकर खाने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन.
सब्जी में घी डालकर खाने के फायदे- (Sabji Mein Ghee Dalkar Khane Ke Fayde)
1. वजन बढ़ाने-
अगर आपका शरीर दुबला-पतला है और आप वजन को बढ़ाना चाहते हैं, तो सब्जी में घी डालकर खाना आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है. इससे भूख भी बढ़ती है और जिन लोगों को भूख कम लगने की शिकायत रहती है वो भी सब्जी में घी डालकर खा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- विटामिन-बी12 की कमी से हैं परेशान, तो इन 4 शाकाहारी चीजों का करें सेवन, दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगा Vitamin B12

Photo Credit: Canva
2. पाचन-
पाचन संबंधी समस्या से रहते हैं परेशान तो आप सब्जी में घी डालकर खा सकते हैं. क्योंकि इसमें मौजूद गुण पेट के लिए अच्छे माने जाते हैं.
3. इम्यूनिटी-
कमजोर इम्यूनिटी के चलते शरीर जल्दी-जल्दी बीमारियों की चपेट आ जाता है. अगर आप भी शरीर को सेहतमंद और इम्यूनिटी को मजबूत बनाना चाहते हैं तो सब्जी में घी डालकर खा सकते हैं.
4. स्किन-
घी में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं. अगर आप स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो आप सब्जी में घी डालकर खा सकते हैं.
Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं