
Almond Eating Benefits In Hindi: बादाम एक ऐसा ड्राई फ्रूट्स है जिसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसे कई तरह की रेसिपीज में इस्तेमाल किया जाता है. रोजाना बादाम के सेवन से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. क्योंकि इसमें प्रोटीन, फाइबर, विटामिन ई, कैल्शियम, कॉपर, मैग्नीशियम, राइबोफ्लेविन आयरन, पोटैशियम, जिंक विटामिन बी, कैल्शियम जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. आप बादाम को कई तरह से डाइट में शामिल कर सकते हैं जैसे, इसे भिगोकर खा सकते हैं, सूखा खा सकते हैं या शेक में डालकर मजे ले सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन.
बादाम खाने के फायदे- (Badam Khane Ke Fayde)
1. प्रोटीन
बादाम में उच्च मात्रा में प्रोटीन होता है, जो मांसपेशियों के विकास और शरीर की मरम्मत में मदद कर सकता है.
2. हार्ट-
बादाम में मोनोअनसैचुरेटेड वसा और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मददगार है.
ये भी पढ़ें- दूध की चाय की जगह सुबह खाली पेट पी लें इस मसाले से बनी चाय, फिर जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते

Photo Credit: Canva
3. मोटापा-
हाई फाइबर और प्रोटीन सामग्री के कारण, बादाम खाने से भूख कम होती है, जिससे वजन को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.
4. स्किन-
बादाम में विटामिन ई होता है, जो त्वचा की सेहत को बनाए रखने और उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने में मदद कर सकता है.
5. मेंटल हेल्थ
बादाम में मौजूद न्यूट्रिएंट्स मस्तिष्क की कार्यक्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं, जिससे याददाश्त में सुधार हो सकता है.
6. पाचन-
बादाम में फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है और कब्ज से राहत दिला सकता है.
7. ब्लड शुगर-
बादाम का सेवन ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है, जो डायबिटीज रोगियों के लिए लाभकारी है.
7. हड्डियों-
बादाम में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे खनिज होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं.
लंग कैंसर और टीवी में कैसे अंतर करें, कौन से लक्षणों पर रखें नजर? डॉक्टर से जानिए
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं