
Coconut Oil Health Benefits In Hindi: भारतीय घरों में आमतौर पर खाना पकाने के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सरसों के तेल की जगह अगर आप नारियल तेल से खाना बनाते हैं, तो खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ सेहत को भी कई लाभ पहुंचा सकते हैं. नारियल तेल को सेहत के लिए काफी गुणकारी माना जाता है. नारियल (Coconut Oil Benefits) का तेल एक ऐसा तेल है जिसे स्वाद, सेहत और सुंदरता को बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. आपको बता दें कि इसमें एंटीऑक्सीडेंट, फैटी एसिड, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल, विटामिन-ई, विटामिन-के, जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन.
नारियल तेल से बना खाना खाने के फायदे- (Nariyal Tel Ke Fayde)
1. वजन घटाने-
अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं, तो नारियल तेल से बने खाने का सेवन कर सकते हैं. क्योंकि इसमें फैटी एसिड गुण पाए जाते हैं, जो आपके वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: डोसा खाने का कर रहा है मन तो सिर्फ 15 मिनट में ऐसे बनाएं राइस डोसा, नोट करें रेसिपी

2. इम्यूनिटी-
नारियल तेल से बने खाने का सेवन करने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है. क्योंकि इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो संक्रमण से बचाने और इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.
3. दिल-
नारियल तेल को हार्ट के लिए फायदेमंद माना जाता है. नारियल तेल में पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड के गुण पाए जाते हैं, जो हार्ट के खतरे को कम करने में मददगार हो सकते हैं.
4. डायबिटीज-
डायबिटीज आज के समय की एक बड़ी समस्या में से एक है. इसे काफी हद तक लाइफस्टाइल और खान-पान में बदलाव करके कंट्रोल किया जा सकात है. वर्जिन कोकोनट ऑयल में डायबिटीज कंट्रोल करने की क्षमता होती है. डायबिटीज के मरीज नारियल तेल से बने खाने का सेवन कर सकते हैं.
Can Diabetes Be Reversed? क्या पूरी तरह ठीक हो सकती है डायबिटीज, डॉक्टर से जानें
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं