
Foods To Eat In Fatty Liver: आज के समय में ज्यादा मात्रा में तला भुना और मसालेदार खाना कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता जा रहा है और उन्ही में से एक समस्या है फैटी लिवर. फैटी लिवर आजकल एक आम स्वास्थ्य समस्या बनती जा रही है. यह तब होता है जब लिवर में जरूरत से ज्यादा फैट जमा हो जाता है. ऐसे में इस समस्या से समय रहते राहत पाने के लिए अपनी डाइट में सुधार करना बेहद जरूरी है. आज हम आपको 4 ऐसी चीजों फूड्स के बारे में बताने वाले हैं, जो फैटी लिवर की समस्या से राहत दिला सकती हैं.
फैटी लिवर में क्या खाना चाहिए | What To Eat In Fatty Liver
हेल्दी लिवर के लिए क्या खाएं?
लहसुन: लहसुन में पाए जाने वाले तत्व फैट को बर्न करने में मदद करते हैं. ऐसे में रोज़ाना सुबह खाली पेट लहसुन खाने से लिवर की सूजन को कम किया जा सकता है और फैटी लिवर की समस्या में राहत पाई जा सकती है.
इसे भी पढ़ें: कब्ज से तुरंत राहत दिला सकती हैं ये 4 चीजें, पेट होगा मिनटों में साफ
एवोकाडो: एवोकाडो में हेल्दी फैट्स, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. जो लिवर में फैट का जमाव कम करते हैं और उसके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.
ग्रीन टी: ग्रीन टी में पाए जाने वाले कैटेचिन नामक एंटीऑक्सीडेंट्स फैटी लिवर की समस्या को कम करने में मदद कर सकते हैं. अगर आप रोजाना इस ड्रिंक को अपने रूटीन में शामिल करते हैं तो इस समस्या से राहत पा सकते हैं.
अखरोट: अखरोट ओमेगा-3 फैटी एसिड और ग्लूटाथियोन से भरपूर है. जो लिवर की सूजन को काम कर फैटी लिवर को दूर करने में मदद कर सकते हैं.
Watch Video: Vaginismus In Hindi: महिलाओं की ऐसी समस्या, जो यौन संबंधों को बनाती है दर्दनाक, कारण और उपचार
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं