
Weight Loss: आपने भी ज्यादातर लोगों से जंक फूड न खाने की बातें सुनी होंगी. हमारी जीवनशैली ऐसी हो गई है कि वजन बढ़ता ही जा रहा है. चाहे वह पेट की चर्बी (Belly Fat) हो या शरीर का मोटापा दोनों हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं. जो लोग वजन घटाने के लिए जिम या एक्सरसाइज (Weight Loss Exercise) करने के लिए बाहर नहीं जा सकते वह जानना चाहते हैं कि घर बैठे वजन घटाने कैसे कम करें. जब आपके दोस्त बर्गर का ऑर्डर देते हैं तो आप बर्गर की बजाय सलाद मगाते हैं लेकिन कोल्ड्रिंग तो उनके साथ पी ही जाते हैं आपको लगता है कि बर्गर नहीं खाया तो आपका वजन नहीं बढ़ेगा लेकिन जो आपने कोल्ड्रिंग पी है उसमें भी शुगर की मात्रा काफी ज्यादा होती है. इससे बचने के लिए अगर पानी के साथ कुछ रसोई जड़ी-बूटियों को मिलाकर आप घर पर तुरंत डिटॉक्स कर सकते हैं. आज हम उन जड़ी बूटी के बारे में बताएंगे जो आपका वजन कम करने के में फायदेमंद हो सकती हैं. इसमें जीरा चाय एक उपाय है. चो जानिए कैसे करें पेट की चर्बी को कम इस हर्बल टी से...
Weight Loss: इस फेस्टिवल सीजन में खाएं ये हेल्दी चीजें, वजन घटाने के साथ जानें और फायदे
वजन घटाने के लिए करें जीरा चाय का सेवन | Take Cumin Tea For Weight Loss
जीरा स्वाभाविक रूप से मैटाबॉलिज्म को ठीक करने में मददगार होता है. साथ ही तेजी से मैटाबॉलिज्म को संतुलित करने करता है. वजन घटाने के लिए यह जीरा चाय अपच, सूजन और एसिडिटी को कम करने में मदद कर सकता है. वजन घटाने के लिए अच्छा पाचन होना जरूरी है. पोषण विशेषज्ञ (Nutritionist) रूपाली दत्ता के अनुसार, जब पाचन खराब होता है, तो शरीर पोषक तत्वों को ठीक से अवशोषित करने में असमर्थ होता है. यह शरीर को डिटॉक्स करने में बाधा पहुंचाता है. यह बदले में मैटाबॉलिज्म को धीमा कर सकता है, जिससे शरीर के लिए तेजी से कैलोरी बर्न करना मुश्किल हो जाता है.
Diwali 2019: दिवाली में खानपान से वजन बढ़ने की है टेंशन तो ऐसे बिना मेहनत के घट जाएगा वजन

वजन कम करने के लिए जीरा चाय कैसे बनाएं
आवश्यक सामग्री:
1 चम्मच जीरा
डेढ़ कप पीने का पानी
आधा चम्मच शहद (वैकल्पिक)
High-Protein Diet: मोटापा घटाने और वजन कम करने के लिए ट्राई करें ये 5 हेल्दी चाट रेसिपी
जीरा चाय बनाने का तरीका
1. एक बर्तन में जीरा डालें. धीमी आंच पर लगभग 5-6 सेकंड तक गर्म करें.
2. जीरे के ऊपर पानी डालें और उबालने के लिए लाएं.
3. बर्तन को ढक्कन के साथ कवर करें; इसे 3-5 मिनट के लिए आराम दें.
4. एक कप में तनाव और परोसें. आप चाहें तो अपनी चाय को उभारने के लिए इसमें शहद की मिलावट कर सकते हैं. सुनिश्चित करें कि आप शहद नहीं डाल रहे हैं, जबकि चाय उबल रही है.
Weight Loss: सिर्फ 20 मिनट में बनाई जा सकती है केले से बनने वाली ये हेल्दी रेसिपीज़, ट्राई कीजिए
और खबरों के लिए क्लिक करें
Weight Loss: वजन घटाने के लिए स्प्राउट्स और पनीर से बनाएं हाई प्रोटीन सलाद, तेजी से घटेगा वजन!
Weight Loss Diet Plan: वजन कम करने और बैली फैट घटाने के 4 आसान उपाय
Turmeric (Haldi) Water: खुद बनाएं ये देसी डिटॉक्स वॉटर, पढ़ें शरीर से टॉक्सिन दूर करने का उपाय...
Weight Loss: वजन घटाने के लिए केले से बनाएं 5 हेल्दी रेसिपी
Weight Loss Diet: तेजी से वजन घटाने के लिए इन 5 चीजों को नाश्ते में करें शामिल!
Weight Loss Diet: वजन घटाने के लिए ये 5 चीजें हैं असरदार! डाइट में कर सकते हैं शामिल
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं