
पोहा एक बहुत ही बढ़िया देसी स्नैक है जिसे सिर्फ इंडियन ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग पसंद करते हैं. चिड़वा, सब्जी, भुजिया और मूंगफली से बनने वाली इस डिश को कुछ ही मिनटों में तैयार किया जा सकता है. वैसे तो पोहा एक लोकप्रिय महाराष्ट्रीयन डिश है लेकिन, इसके बावजूद इसे अन्य राज्यों में भी चाव से खाया जाता है. सुबह के नाश्ते के अलावा आप पोहे को शाम की चाय के साथ स्नैक्स के रूप में सर्व कर सकते हैं. कई लोग पोहे के साथ जलेबी या इमरती सर्व करना पसंद करते हैं. पोहा खाने में स्वादिष्ट होने के साथ हेल्दी भी है. पोहे में पर्याप्त पोषक तत्व होने के साथ कैलोरी भी कम होती है. पोहा खाने में काफी लाइट होता है इसलिए यह आसानी से पच जाता है. पोहे की खास बात यह है कि आप इसमें अपनी पसंद की सब्जियां भी डाल सकते हैं. साथ ही मूंगफली या फिर सेव से इसे गार्निश भी कर सकते हैं.
आमतौर पर सब इसी तरह पोहा बनाते आए हैं लेकिन, मुंबई बेस्ड यूट्यूबर अल्पा मोदी ने पोहे की एकदम अलग रेसिपी शेयर की है. पोहा बनाने की यह विधि काफी अलग है. दड़पे पोहे को कुछ ही मिनटों में तैयार किया जा सकता है. इसे बनाने के लिए प्याज, टमाटर, चीनी, नींबू, नमक चिड़वे की जरूरत होती है. वहीं जो लोग ग्लूटन फ्री डाइट फॉलो करते हैं वह भी पोहे को आराम से खा सकते हैं. वैसे तो पोहा बनाने बिल्कुल भी झंझट नहीं है, मगर कई बार ऐसा भी होता है कि पोहा बच जाता है तब भी लोग अन्य तरीके भी इसका इस्तेमाल कर ही लेते हैं. जैसे बचे हुए पोहे से लोग परांठा, टिक्की और पोहा पकौड़े भी बना लेते हैं, यह पोहे का इस्तेमाल करने का एक और बढ़िया तरीका है.
Kulfi Recipes: इस गर्मी घर पर बैठ, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मजा लें इन स्वादिष्ट कुल्फी रेसिपीज़ का
चलिए तो देर की किस बात की एक नजर डालते हैं दड़पे पोहे की इस बेहतरीन रेसिपी:
कुछ लोगों को खाने में वैरिएशन पसंद है तो वह ब्रेड पोहा और बादाम और क्रेनबेरी पोहा की रेसिपीज़ भी ट्राई कर सकते हैं.
Snack Recipes: घर पर झटपट तैयार करें ये लाजवाब स्नैक्स, बच्चे और बड़े सभी होंगे इम्प्रेस
और खबरों के लिए क्लिक करें.
ये भी पढ़ें -
Summer Diet Tips: पेट की गैस, पाचन और पेट की समस्याओं को दूर करेगा खीरा, पढ़ें खीरा के फायदे
Broccoli Recipe Video: बड़े हों या छोटे, सभी को पसंद आएंगी ब्रॉकली से बनी ये रेसिपीज़
Healthy Diet: हाई-प्रोटीन का स्रोत है यह शाकाहारी रेसिपी, पढ़ें सोया भुर्जी की विधि
यह हैं टॉप 10 प्रोटीन बेस्ड फूड, जिन्हें आप रोजाना खा सकते हैं
7 Best Easy Lauki Recipes: लौकी को इस तरह बनाएं दिलचस्प और आज से ही खाने में करें शामिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं