Viral: कभी पढ़ाई तो कभी नौकरी के चलते हम में से कई लोग घर से बाहर रहते हैं, लेकिन इन सबके बावजूद भी कई ऐसी चीजें होती हैं जो हमें अपने घर की याद दिलाती हैं. घर में बनने वाली खिचड़ी की महक से लेकर फ्राई दाल हो या चिकन करी ये सभी ऐसी चीजें हैं जिनको खाने की लालसा हमारे मन में जरूर रहती है. हम बाहर का कितना भी खाना या जंक फूड खा लें लेकिन जो मजा घर के खाने में होता है उसकी बात ही अलग होती है. घर में बना खाने से ना तो मन भरता है और न ही जल्दी पेट भरता है. कुछ तो खास होता है घर के बने खाने मे. वहीं इसी के साथ जुड़ी कुछ ऐसी चीजें भी होती है जो हमारे जहन में हमेशा रहती है. अमूमन घरो में आज भी स्टील की थाली में खाना खाया जाता है. वहीं बात जब पुराने लोगों की आती है तो उनको आज के समय के नए तरीके के बर्तन कुछ खासा पसंद नहीं आते. इस बार बर्तन सी जुड़ी ही एक ऐसी कहानी सामने आई है जो इंटरनेट पर वायरल हो गई.
एक ट्विटर यूजर ने एक थाली की फोटो शेयर की है, जो देखने में भले ही साधारण सी दिख रही है, लेकिन इसके पीछे एक दिल छू लेने वाली कहानी है. उन्होंने स्टील की थाली की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'ये अम्मा की थाली है.. पिछले 2 दशकों से वो इसी में खाना खाती थीं. यह एक छोटी प्लेट है ..उन्होंने अपने अलावा मुझे और चुलबुली (श्रुति, मेरी भतीजी) को इस थाली में खाने की अनुमति दी.
उन्होंने बताया कि उनकी मां के निधन के बाद उन्हें अपनी बहन से पता चला कि ये थाली एक पुरस्कार था जो मैंने साल 1999 में 7वीं कक्षा में जीता था.
नशे में धुत्त मुंबई की लड़की ने गलती से बेंगलुरु से मंगवाई बिरयानी, फिर जो हुआ उसे देख...
This is Amma's plate.. she used to eat in this for the past 2 decades.. it's a small plate.. she allowed only myself and chulbuli (Sruthi, my niece) only to eat in this other than her.. after her demise only I came to know through my sister, that this plate was a prize won by me pic.twitter.com/pYs2vDEI3p
— Vikram S Buddhanesan (@vsb_dentist) January 19, 2023
"इन सभी 24 सालों से वो इसी थाली से खाना खा रहा थी जो मैंने जीता था और उसने मुझे यह भी नहीं बताया, मिस यू माँ,"
in my 7th STD.. that is in the year 1999. All these 24 years she had eaten food from this plate which was won by me... How sweet know... And she didn't even tell me this ???????????????? maaaaaa miss you maa ???????????? #Amma
— Vikram S Buddhanesan (@vsb_dentist) January 19, 2023
यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इंटरनेट पर कई लोगों की आंखें यह कहानी सुनकर नम हो गईं. कई लोगों ने उनकी पोस्ट पर कमेंट कर के उनको सहानुभूति भी दी.
एक यूजर ने लिखा, “दिल को छू लेने वाला दोस्त!!! मजबूत बनो... माता-पिता अनमोल हैं और हमारी मॉर्डन लाइफ स्टाइल के कारण, हमें उनके साथ वक्त बिताने का टाइम मुश्किल से ही मिलता है!!!”.
heart touching mate!!! be strong...
— Harsha (@Harsha_Kom) January 20, 2023
Parents are precious and due to our modern lifestyle we hardly get time to spare!!!
एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “आपका ट्वीट पढ़ते ही मेरी आँखों में आंसू आ गए भाई. इतना मत रोओ क्योंकि तुम अपनी माँ के गौरवशाली पुत्र हो, उनका प्यार और आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है.”
Just while reading your tweet my eyes gets tears Bro , Don't cry so much Because your a Proud son for your mom , Her love & bless always with you :)
— God of Justice ✨ (@IchayanKiran) January 20, 2023
एक यूजर ने कहा, "पिछले 5-6 सालों से मैं एक थाली का इस्तेमाल कर रहा हूं जो मैने जीता था".
For the past 5-6 years I'm using plate which is a prize won by me.????
— Adhil???????? (@Anonymous_Adhil) January 20, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं