Anti Aging Foods: आपने कई फूड्स के बारे में सुना होगा जो आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंग होते हैं लेकिन क्या आपने एंटी एजिंग फूड्स के कई और फायदों के बारे में सुना है. नहीं तो आज हम यहां बता रहे हैं कुछ एंटी एजिंग फूड्स के फायदों के बारे में जो न सिर्फ आपको लंबा जीना में मदद करते हैं बल्कि आपको कई स्वास्थ्य लाभ भी देते हैं. ऐसे कई सुपरफूड्स (Superfoods) हैं जो आपको हेल्दी स्किन (Healthy Skin), एंटी एजिंग (Anti Aging) के गुणों से भरे होते हैं ये कई घातक बीमारियों (Fatal Diseases) से बचाने में भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. हर कोई स्वस्थ (Healthy) रहना चाहता है लेकिन उसके लिए क्या किया जाए ये बहुत कम लोगों को ही पता होता है, इसमें हमारा खानपान भी काफी मायने रखता है. तो यहां जानिए ऐसे कई एंटी एजिंग फूड्स के बारे में जिनके हैं अनेकों फायदे...
कब है पोंगल, दोस्तों को इन संदेशों से करें Wish और खिलाएं ये स्पेशल डिश व प्रसाद
एंटी एजिंग फूड्स खाएंगे तो इन बीमारियों से रहेंगे दूर
1. इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए खाएं संतरा
ज्यादातर बीमारियों से लड़ने के लिए इम्यूनिटी काफी मायने रखती है. अगर आपकी इम्यूनिटी मजबूत है तो आप बीमार कम होंगे. साथ ही अगर बीमार हो जाते हैं तो जल्दी रिकवरी करने में आपको काफी फायदा मिलता है. इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए संतरे का सेवन आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. विटामिन सी युक्त फल शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं. एलर्जी से बचाव तथा त्वचा में कसाव लाने के लिए संतरा, मौसमी, नींबू आदि विटामिन सी के उत्तम स्रोत हैं. संतरे में बायोफ्लेवोनॉइड और लाइमोनीन भी पाया जाता है.
2. ब्रोकली है कैंसर की काट
ब्रोकली एक तरह की सुपरफूड्स है. ब्रोकली कई बीमारियों में फायदेमंद मानी जाती है. खासकर सबसे गंभीर बीमारी कैंसर में ब्रोकली का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. ब्रोकली में बीटा कैरोटीन और आइसोथियोसायनेट नामक पोषक तत्व पाए जाते हैं. इस कारण ब्रोकोली कैंसर की रोकथाम में सहायक है और यह एंटीएजिंग फूड्स में शुमार की जाती है.
सर्दियों में तिल खाने के होते हैं कई जबरदस्त फायदे! डाइबिटीज से लेकर हड्डियों के लिए लाभदायक
3. ग्रीन टी भी है फायदेमंद
ग्रीन टी का कुछ लोग वजन को कंट्रोल करने के लिए या पेट की चर्बी घटाने के लिए सेवन करते हैं. ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है. ग्रीन टी के सीमित सेवन से स्वास्थ्य को कई तरह के लाभ हो सकते हैं. ग्रीन टी के सेवन से न सिर्फ वजन कम होता है बल्कि बालों का झड़ना एजिंग प्रक्रिया का सूचक है. ऐसे में ग्रीन टी को एंटी एजिमग फूड भी माना जाता है. ग्रीन टी के इस्तेमाल से ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है. ग्रीन टी कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल करने में भी फायदेमंद हो सकती है.
ये हरी सब्जियां हो सकती हैं आपका सुरक्षा कवच, डाइट में शामिल कर मिलेंगे 6 कमाल के फायदे
4. अंकुरित अनाज है स्किन के लिए कमाल
अगर आप भी अपने आप को लंबे समय तक जवान और हेल्दी रखना चाहते हैं ये नेचुरल फूड्स आपको काफी फायदा पहुचा सकते हैं. इसमें अंकुरित अनाज रामबाण हैं. रोजाना अंकुरित अनाज के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाया जा सकता है. इससे कई प्रकार के रोगों से भी बचाव होता है. स्प्राउट के सेवन से त्वचा में कसाव आता है.
और खबरों के लिए क्लिक करें
क्यों मनाते हैं मकर संक्रांति, कब है, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और फूड...
ये सुपरफूड है ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने का अचूक उपाय! जानें इस फल के गजब फायदे
ये 4 तरह की चाय तेजी से घटा सकती हैं आपका वजन, पेट की चर्बी के साथ मोटापा भी होगा कम! और भी कई फायदे
इन चीजों को खाने से होते हैं चेहरे पर पिंपल, ये घरेलू नुस्खे मुंहासे और पिंपल से दिलाएंगे राहत!
कब्ज, गैस, पेट दर्द के साथ हार्ट, स्किन और बालों के लिए रामबाण हैं ये 3 मुरब्बे! और भी कई फायदे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं