विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2024

आप भी मजे से खाते हैं तरबूज और खरबूज तो ध्यान रखें ये बातें, वरना पहुंच सकते हैं अस्पताल

खरबूज और तरबूज में पाए जाने वाले केमिकल्स की वजह से सेहत को फायदे की जगह नुकसान पहुंच सकता है. इसके साथ ही इन फलों को जिस मिट्टी में उगाया जाता है उनमें पाए जाने वाले बैक्टीरिया भी फलों में आकर सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

आप भी मजे से खाते हैं तरबूज और खरबूज तो ध्यान रखें ये बातें, वरना पहुंच सकते हैं अस्पताल
फल खाने से पहले ध्यान रखें ये बातें.

Health Tips: देशभर में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है. कई बार तो दिन में पारा 45 डिग्री से ज्यादा पहुंच जाता है. वहीं मौसम विभाग ने भी हीटवेव की वजह से खुद को सुरक्षित रखने की सलाह दी है. बता दें कि हीटवेव से बचने के लिए आपको ऐसी चीजों का सेवन करने की सलाह दी जाती है जो आपके शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकें. जिनमें पानी भरपूर मात्रा में पाया जाता हो. ऐसे में तरबूज और खरबूज का सेवन करने की भी सलाह दी जाती है. लेकिन इस गर्मी में कई लोगों को इसका सेवन करने से फूड प्वाइजनिंग की समस्या हो रही है. इसकी वजह आज के समय में फलों में होने वाली मिलावट. उन्हें डार्क रंग देने के लिए डाई, शुगर सिरप का इस्तेमाल किया जाता है.

अब बिना किसी झंझट के घर पर बनकर तैयार होगी कुल्फी फालूदा, नोट कर लें ये आसान सी रेसिपी

इनमें पाए जाने वाले केमिकल्स की वजह से सेहत को फायदे की जगह नुकसान पहुंच सकता है. इसके साथ ही इन फलों को जिस मिट्टी में उगाया जाता है उनमें पाए जाने वाले बैक्टीरिया भी फलों में आकर सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके लिए आप 3 कप पानी में हल्का सा सिरका डालकर इस पानी से तरबूज और खरबूज को धोकर साफ कर लें. 

Latest and Breaking News on NDTV
काटने का तरीका:

एक साफ और तेज चाकू का यूज करें. चाकू को भी साफ पानी से धो लें. काटने के लिए एक साफ कटिंग बोर्ड का उपयोग करें. कटिंग बोर्ड भी साफ होना चाहिए.

साफ हाथ:

फल काटने और खाने से पहले अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह से धो लें.

साफ कंटेनर

काटे हुए तरबूज और खरबूज को साफ कंटेनर में रखें. अगर आप इन्हें तुरंत नहीं खा रहे हैं, तो इन्हें रेफ्रिजरेटर में स्टोर करें.

Home Remedies for Glowing Skin | दमकती, बेदाग त्‍वचा के लिए बेस्‍ट घरेलू नुस्‍खे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com