
Benefits Of Moringa Empty Stomach: मोरिंगा, जिसे ड्रमस्टिक ट्री या सहजन के नाम से जाना जाता है विटामिन ए, सी और ई के साथ कैल्शियम, पोटैशियम और प्रोटीन जैसे तमाम गुणों से भरपूर है. सुपरफूड की लिस्ट में शामिल मोरिंगा शरीर को कई तरह की समस्याओं से दूर रखने में मददगार है. खाली पेट रोजाना इसका सेवन न सिर्फ आपकी इम्यूनिटी को बेहतर बनाएगा, बल्कि शरीर को डिटॉक्स करने और कई समस्याओं से दूर रखने में भी मदद करेगा. आइए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए खाली पेट मोरिंगा का सेवन.
Moringa ke fayde | Khali pet moringa leaves khane ke fayde | What are the benefits of moringa | Are moringa and drumstick the same
मोरिंगा के 5 फायदे क्या हैं?
ब्लड शुगर: मोरिंगा में मौजूद गुण ब्लड शुगर को कम करने में मददगार हैं. ऐसे में रोजाना सुबह खाली पेट मोरिंगा पानी का सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
इसे भी पढ़ें: दाल सब्जी में नमक हो गया है ज्यादा, तो इन टिप्स की मदद से मिनटों में करें ठीक
इम्यूनिटी: मोरिंगा में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार हैं. इसका सेवन शरीर को सर्दी-खांसी और वायरल इंफेक्शन से दूर रखने में सहायक है.
पाचन: मोरिंगा में पाया जाने वाला फाइबर पाचन को बेहतर रखकर पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे गैस, अपच और कब्ज से राहत दिलाने में मदद कर सकता है.
सूजन: मोरिंगा में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर में सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं.
वजन: फाइबर से भरपूर होने के कारण इसका सेवन वजन कम करने में भी फायदेमंद होता है. अगर आप वेट लॉस करने की सोच रहे हैं तो आप अपनी डाइट में मोरिंगा को शामिल कर सकते हैं, ये एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.
Watch Video: Weight Loss Injection Mounjaro: मोटापा दूर करने की दवा, कीमत, खुराक,साइड इफेक्ट।Motapa Kaise Ghataye
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं