विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2022

Mutton Akbari Recipe: मीट खाने की हो रही है क्रेविंग तो झटपट बनाएं मसालेदार मटन अकबरी रेसिपी

Spicy Mutton Curry Recipe: कुछ स्वादिष्ट खाने की क्रेविंग कभी खत्म नहीं होती. जब हम खुश होते हैं, तो हमारा मन करता है कि हम कुछ मसाले के साथ डिनर सेलिब्रेट करें. जब हम उदास महसूस करते हैं, तो हम स्वीट और क्रीमी डिजर्ट खाना पसंद करते हैं.

Mutton Akbari Recipe: मीट खाने की हो रही है क्रेविंग तो झटपट बनाएं मसालेदार मटन अकबरी रेसिपी
Mutton Akbari Recipe: हमारे लिए, हर पार्टी, जन्मदिन, शादी और त्यौहार सभी अच्छे फूड के बारे में हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मटन अकबरी एक मुगलई डिश है.
मटन अकबरी रेसिपी को डिनर में बना सकते हैं.
मटन अकबरी एक क्विक रेसिपी है.

Spicy Mutton Curry Recipe:  कुछ स्वादिष्ट खाने की क्रेविंग कभी खत्म नहीं होती. जब हम खुश होते हैं, तो हमारा मन करता है कि हम कुछ मसाले के साथ डिनर सेलिब्रेट करें. जब हम उदास महसूस करते हैं, तो हम स्वीट और क्रीमी डिजर्ट खाना पसंद करते हैं. हमारे लिए, हर पार्टी, जन्मदिन, शादी और त्यौहार सभी अच्छे फूड के बारे में हैं. किसी लजीज चीज में इंडलेंस होने के बहाने खोजने के बजाय, क्यों न हमारे दिल की सुनें और जब चाहें, जो चाहें खा लें. यही कारण है कि जब हम कुछ हार्टली और टेस्टी- मटन (Spicy Mutton Recipe) चाहते हैं तो हमें मटन अकबरी रेसिपी मिली. इस मुगलई डिश में रिच और मसालेदार ग्रेवी में डिबोए हुए मटन के जूसी पीस हैं.

यह क्विक और सिम्पल रेसिपी आपको घर पर बहुत ही आसानी से मटन बनाने में मदद करेगी.

r5itm7o

यह क्विक और सिम्पल रेसिपी है!

मटन अकबरी बनाने की रेसिपीः (How To Make Mutton Akbari)

एक पैन में घी गरम करें, उसमें उबला हुआ मटन, अदरक लहसुन का पेस्ट और नमक डालें. मटन को ब्राउन होने तक फ्राई करें. कटे टमाटर और हरी मिर्च डालें. एक बार जब टमाटर अच्छे और मसी हो जाएं, तो दही डालें. इसके बाद, हल्दी पाउडर, चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और रेड चिली प्लैक्स डालें. पानी और नींबू का रस डालें. पैन को ढक दें, जब ग्रेवी मिक्स हो जाएगी तो डिश तैयार है!

मटन अकबरी की स्टेप बाई स्टेप रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

इस मटन अकबरी को बटर-लहसुन नान और मसालेदार प्याज के साथ सर्व करें. 

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Butter Chicken Momos: मोमोज खाने के शौकीन हैं तो ट्राई करें ये टेस्टी बटर चिकन मोमोज डिश
Dahi Paneer Curry: रेगुलर पनीर से हटकर ट्राई करें क्रीमी टेस्टी दही पनीर करी
Moong Sprouts Benefits: खाली पेट मूंग स्प्राउट खाने के अद्भुत फायदे
Weight Loss: मोटापा कम करने के लिए इन रेसिपीज को डिनर में करें शामिल, तेजी से घटेगा वजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com