विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2023

सावन सोमवार के व्रत में बनाएं सिंघाड़े या कुट्टू के आटे की नरम-नरम कचौड़ियां, आसान है रेसिपी

कुट्टू और सिंघाड़े के आटे को फलाहार माना जाता है. ऐसे में आप सोमवार के व्रत में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि सिंघाड़े या कुट्टू के आटे की कचौड़ी बनाने की रेसिपी क्या है.

सावन सोमवार के व्रत में बनाएं सिंघाड़े या कुट्टू के आटे की नरम-नरम कचौड़ियां, आसान है रेसिपी
ऐसे तैयार करें सिंघाड़े या कुट्टू के आटे की कचौड़ी.

सावन (Sawan 2023) के महीने में सोमवार के व्रत को रखना बेहद शुभ माना जाता है. सावन के हर सोमवार को व्रत रखकर विधि विधान से शंकर जी और मां पार्वती की पूजा की जाती है. सावन सोमवार के व्रत (Sawan Somwar vrat) में केवल फलाहार का सेवन करते हैं. कुट्टू और सिंघाड़े के आटे को फलाहार माना जाता है. ऐसे में आप सोमवार के व्रत में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि सिंघाड़े या कुट्टू के आटे की कचौड़ी बनाने की रेसिपी क्या है.

कुट्टू या सिंघाड़े के आटे की कचौड़ी के लिए सामग्री (Ingredients for Singhara or Kuttu Atta Kachori)

व्रत में खाना है कुछ टेस्टी और अलग तो इस बार बनाएं क्रंची आलू फिंगर्स या बॉल्स, यहां देखें बनाने का तरीका

  • सिघाड़े (या कूटू) का आटा - एक कप
  • आलू - 4 उबले हुये
  • हरी मिर्च – एक
  • अदरक -  एक इंच का टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  • काली मिर्च – आधी छोटी चम्मच
  • अमचूर - एक चौथाई छोटी चम्मच
  • सेंधा नमक - स्वादानुसार
  • तेल या घी - तलने के लिये

कुट्टू या सिंघाड़े के आटे की कचौड़ी बनाने का तरीका (How to Make Singhara or kuttu Atta Kachori)

श्रद्धा कपूर ने लिया मूंगफली और करी पत्ते के तड़के के साथ बनी इस देसी डिश का मजा, व्रत में आप भी करें ट्राई

सबसे पहले कुट्टू या सिंघाड़े के आटे को लीजिए और उसे छन्नी से छान लीजिए. अब इसमें नमक और दो चम्मच तेल डालकर गूंध लीजिए.

अब स्टफिंग तैयार करने के लिए आलू को उबाल कर छील लीजिए और हाथों से मसल लीजिए. आलू में हरी मिर्च, कद्दूकस किया हुआ अदरक, धनिया पत्ती, अमचूर और सेंधा नमक मिला लीजिए. अब आटे में से लोई लें और गोल कर लें. इसमें उंगलियों से मदद से छेद बनाएं और आलू की स्टफिंग उसमें भरें और लोई को सील कर दें. अब हल्के हाथों से इसे बेल लें और गर्म तेल में डालकर फ्राई करें.

कैसे बनाएं इंस्टेंट ओट्स डोसा | Instant Oats Dosa Recipe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Singhara Or Kuttu Atta Kachori Recipe, Sawan Somwar Vrat, कुट्टू या सिंघाड़े के आटे की कचौड़ी रेसिपी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com