
बॉलीवुड एक्टर सारा अली खान एक्टिव सोशल मीडिया यूजर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 40 मिलियन फॉलोअर्स हैं. आप सारा को अपनी डेली लाइफ से जुड़ी हुई चीजों को दुनिया के साथ समय-समय पर शेयर करते हुए पाएंगे. फिल्म के सेट पर उनका समय हो या मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ फैमिली टाइम, हमें यह सब उनके पोस्ट और स्टोरिज के जरिए से देखने को मिलता है. लेकिन जिस चीज का हम सबसे ज्यादा मजा लेते हैं, वह है उनकी फूड एक्टिविटीज, खासकर जब वह वेकेशन पर होती है. वास्तव में, हमें लगता है कि सारा के लिए वेकेशन और खाना साथ-साथ चलते हैं. हम पर विश्वास नहीं है? इंस्टाग्राम पर उनकी हाल की स्टोरिज को देखें और खुद फैसला करें.
वीकेंड पर फैमिली को बनाकर खिलाएं यह बंगाली स्टाइल चना दाल पूरी- Video Inside
सारा अली खान इन दिनों अपनी मां और एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं. शहर में अपने पहले दिन से, 'केदारनाथ' एक्ट्रेस अपनी यात्रा की झलकियां शेयर कर रही है - जिनमें से ज्यादातर स्टोरिज खाने जुड़ी हैं. ऐसी ही एक लेटेस्ट इंस्टा-स्टोरी में, सारा ने अपने सबसे हालिया इल्डजेंस का एक कोलाज शेयर किया. हम पर भरोसा करें, दोनों तस्वीरें बहुत ही स्वादिष्ट लग रही हैं! पहली तस्वीर (कोलाज की) में, हम उन्हें एक क्रीमी कप कॉफी का मजा लेते हुए देख सकते हैं, जिस पर कोको छिड़का हुआ है. जबकि, दूसरी पिक्चर में चिकन की तरह दिखने वाली डिश दिखी जिसके साइड में पोटैटो वेजेज और वेजीज है. "कैफीन और प्रोटीन #goals," उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया. उन्होंने यह भी लिखा, "यम्मी विद मम्मी #incognito", यह हिंट देते हुए कि वह अपनी मां के साथ "मील डेट" पर थी. यहां देखें इंस्टा-स्टोरी:


लंदन से सारा की एग्जॉटिक फूड स्टोरिज आकर्षक लगती हैं न?
How To Make Mango Suji Cake: गर्मियों की इस स्पेशल डिजर्ट रेसिपी को एक बार जरूर ट्राई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं