विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2022

रकुल प्रीत के ब्रेकफास्ट में देखने को मिला स्वाद और हेल्थ का परफेक्ट कॉम्बिनेशन- See Pic

रकुल प्रीत के सोशल मीडिया पोस्ट उनके फॉलोअर्स को इम्प्रेस करने में कभी फेल नहीं होते. हम सभी को यह काफी अच्छा लगता है कि कैसे एक्ट्रेस अपने फैन्स को अपडेट रखती है.

रकुल प्रीत के ब्रेकफास्ट में देखने को मिला स्वाद और हेल्थ का परफेक्ट कॉम्बिनेशन- See Pic
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक्ट्रेस आमतौर पर एक वर्कआउट और न्यूट्रिशिस डाइट फॉलो करती हैं.
वह हमेशा हेल्दी डाइट और अपने एक्ट्रा इंल्डजेंस के बीच कैसे बैलेंस करती है
कई बार ऐसा होता है कि वह स्वादिष्ट खाना देखकर खुद को रोक नहीं पाती हैं.

रकुल प्रीत के सोशल मीडिया पोस्ट उनके फॉलोअर्स को इम्प्रेस करने में कभी फेल नहीं होते. हम सभी को यह काफी अच्छा लगता है कि कैसे एक्ट्रेस अपने फैन्स को अपडेट रखती है, चाहे वह उनकी ट्रैवल डायरी या फिर फूड डायरी के जरिए हो. फिट रहने के लिए, एक्ट्रेस आमतौर पर एक वर्कआउट और न्यूट्रिशिस डाइट फॉलो करती हैं. हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि वह स्वादिष्ट खाना देखकर खुद को रोक नहीं पाती हैं और उस इंल्डजेंस का मजा लेती है. रकुल प्रीत को करीब से फॉलो करने वाले जानते हैं कि कैसे वह हमेशा हेल्दी डाइट और अपने एक्ट्रा इंल्डजेंस के बीच कैसे बैलेंस करती हैं. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में, दिवा ने एक स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट प्लैटर की तस्वीर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "#खाएं जब आपका शरीर डिमांड करता है." हम मशरूम ऑमलेट और स्वादिष्ट पराठे की प्लेट देख सकते हैं।. "उन सभी के लिए जो सोचते हैं कि मैं पराठा नहीं खाती," उन्होंने जवाब में लिखा. यहां देखें:

क्या सर्दियों में गुड़ खाना होता है अच्छा? इस मौसम में कैसे करें इसका सेवन

a3udbu28
हम सभी इस बात से सहमत हैं कि पराठा और ऑमलेट ब्रेकफास्ट के दो बेहतरीन विकल्प माने जाते हैं. यह फिलिंग होते है, स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरे हुए हैं. अगर रकुल प्रीत की स्टोरी में इन व्यंजनों को देखने के बाद आपकी क्रेविंग को बढ़ा दिया है तो आप टेंशन न लें! हमारे पास आपके लिए इनकी कुछ रेसिपी हैं. मशरूम ऑमलेट के लिए यहां क्लिक करें. स्वादिष्ट पराठों की रेसिपी जानने के लिए, यहां क्लिक करें.

यह कोई पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस ने अपनी फूडी इंल्डजेंस के बारे में शेयर किया है. हमेशा कुछ न कुछ मजेदार शेयर करके हमारी क्रेविंग्स को बढ़ा देती हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने अपने फेवरेट फूड आइटम की तस्वीर शेयर की है. इसके बारे में जानने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत को हाल ही में फिल्म डॉक्टर जी में आयुष्मान खुराना के साथ देखा गया था. इस फिल्म को लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉस भी मिला. वहीं अब हम आगे यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं कि वह अपने न्यूट्रीशियस मील में क्या शेयर करने वाली हैं.

माइक्रोवेव में इन टिप्स के साथ तैयार करें इंस्टेंट कसूरी मेथी

आप इसके बारे में क्या सोचते हैं हम नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com