विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2016

महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता कर पेप्सीको लगाएगा ‘मिक्स फ्रूट जूस’ प्लांट

महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता कर पेप्सीको लगाएगा ‘मिक्स फ्रूट जूस’ प्लांट
मुंबई: ग्लोबल फूड एंड बेवरेज, पेप्सीको ने महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता कर फ्रूट प्रोसेसिंग और हॉर्टिकल्चर में साल 2020 तक करीब 33 हजार करोड़ रुपये का क्षेत्र के साथ इंवेस्टमेंट करने को कहा है। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने बताया कि मोनसैंटो और पेप्सीको ने राज्य में प्लांट लगाने में रूचि दिखाई है।

मोनसैंटो क्षेत्र में ‘बीज केंद्र’ स्थापित करने की कोशिश में है। वहीं, पेप्सीको ड्रिंक्स में मिक्स फ्रूट जूस का प्लांट लगाने की सोच रहा है। ‘मेक इन इंडिया’ वीक के दौरान फड़णवीस ने बताया कि मोनसैंटो देश का सबसे बड़ा बीज केंद्र, बुलढ़ाना जिले के दियोलगावराजा में लगाएगा। वहीं, पेप्सीको कहां ‘मिक्स फ्रूट जूस’ का प्लांट लगाता है, उसके स्थान के बारे में अभी निर्णय नहीं लिया गया है।

दो महीने पहले पेप्सीको ने ट्रोपिकाना मौसंबी लॉन्च की थी और वह इस प्लांट को लगाने के बाद मार्किट में अपनी बाकी की सीरीज़ जैसे मैंगो, ग्वावा, अनार, लीची और जामुन जैसे फ्लेवर के पेय पदार्थ तैयार करने की कोशिश में है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
PepsiCo, Pepsi, Pepsi In India, Maharashtra, महाराष्ट्र, पेप्सी इन इंडिया, Make In India, मेक इन इंडिया, पेप्सी, पेप्सीको
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com