पास्ता को लोग कई तरीके से बनाते हैं, टमाटर की ग्रेवी के साथ तो कोई इसे व्हाइट सॉस के साथ पकाता है. वहीं पास्ता सलाद भी काफी पॉपुलर डिश है जो बड़ों के साथ ही साथ बच्चों को भी काफी पसंद आती है. आज हम आपको फटाफट से बन जाने वाली बिना तेल के क्रीमी पास्ता सलाद बनाने का तरीका बता रहे हैं. आप कुछ ही मिनटों में इसे बनाकर तैयार कर सकते हैं.
क्रीमी पास्ता सलाद बनाने के लिए सामग्री-
- पास्ता– 100 ग्राम,
- मेयोनीज – 200 ग्राम,
- क्रीम – 100 ग्राम,
- टमाटर – 02
- प्याज- एक
- खीरा- एक
- जैतून- 7-8
- नमक
रेस्टोरेंट स्टाइल Crispy Corn खाना चाहते हैं तो घर पर ऐसे बनाएं, यहां है आसान रेसिपी
क्रीमी पास्ता सलाद बनाने का तरीका- How To Make Pasta Salad Recipe:
- क्रीमी पास्ता सलाद बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े से बर्तन में पानी भर कर उसे गैस पर चढ़ाएं. जब पानी उबलने लगे तो उसमें पास्ता और नमक डालें और पकने दें. इस पानी में थोड़ा सा तेल भी मिला दें, जिससे पास्ता एक दूसरे में चिपकेगा नहीं.
- अब प्याज और खीरे को छीलकर उसे बारीक काटें और धोकर एक तरफ रख लें.
- चेक करें आपका पास्ता पक गया हो तो गैस बंद कर दें और पास्ता को छानकर रख दें ताकि वह ठंडा हो जाए.
- पास्ता ठंडा हो जाने पर पास्ता को एक बाउल में निकालें और उसमें पहले से काट कर रखा हुआ खीरा और प्याज डालें. उसमें मेयोनीज़ और क्रीम भी डाल दें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अब इस पास्ता सलाद को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख कर सेट कर लें. आपका क्रीमी पास्ता सलाद बन कर तैयार है, आप इसे सर्व करें और इसके मजे लें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं