
Papita Khane Ke Fayde: पपीता एक ऐसा फल है जो न केवल खाने में स्वादिष्ट होता है, बल्कि सेहत के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है. इसमें पाए जाने वाले विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर इसे एक सुपरफ्रूट बनाते हैं. ऐसे में अगर आप रोजाना इसका सेवन करते हैं तो शरीर को कई तरह की बीमारियों से दूर रखने में मदद कर सकते हैं. क्या आप भी पपीता खाने के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानना चाहते हैं? अगर हां, तो इस स्टोरी को पूरा पढ़ें.
Papita Khane Ke Kya Fayde Hain | Papita Khane Se Kya Hota Hai | Papita Kise Khana Chahiye
रोज पपीता खाने से क्या फायदा होता है?
पेट: पपीते में पाया जाने वाला पपेन नामक एंजाइम खाने को पचाने में मदद करता है. कब्ज, अपच या गैस की समस्या से पीड़ित लोगों के लिए पपीता का सेवन बहुत फायदेमंद हो सकता है.
इम्यूनिटी: पपीता विटामिन सी का बेहतरीन स्रोत है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाकर मौसमी बीमारियों से बचाने में मदद कर सकता है.
इसे भी पढ़ें: मीठा खाए बिना नहीं कटता आपका दिन? आज से बदल लें आदत, जानें ज्यादा मीठा खाने के बड़े नुकसान
वजन: पपीते में कैलोरी कम और फाइबर ज्यादा होता है जो पेट को लंबे समय तक भरा रखकर ज्यादा खाने से बचाता है. अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो पपीते को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.
स्किन: पपीता एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी से भरपूर है, जो स्किन को अंदर से साफ करके चमकदार बनाए रखने में सहायक है. अगर आप ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाना चाहते हैं तो पपीता का सेवन जरूर करें.
Watch Video: बच्चों में कैसे पहचानें अस्थमा के लक्षण? डॉक्टर ने बताए
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं