विज्ञापन

रोटी बनाने से पहले आटे में मिला लें ये 2 चीजें, रूई सी मुलायम बनेंगी रोटियां

Tips To Knead Dough: रूई सी मुलायम और कागज सी पतली रोटी बनाना चाहती हैं तो आटा गूथने से पहले ये दो चीजों मिला कर ऐसा कर सकती हैं.

रोटी बनाने से पहले आटे में मिला लें ये 2 चीजें, रूई सी मुलायम बनेंगी रोटियां
Tips To Knead Dough: मुलायम रोटी बनाने के लिए क्या करें.

Roti Kaise Banaye: भारतीय घर में रोटी मील का अहम हिस्सा है. अगर आप भी रोजाना रोटी खाते हैं, लेकिन बनाने के कुछ देर बाद ही रोटी कड़क हो जाती है और रोटी को नरम बनाने का उपाय तलाश रहे हैं तो आप  बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज हम आपको पतली और नरम रोटियां घर पर कैसे बनाएं की टिप्स बता रहे हैं. आपको बता दें कि अगर आटा सही तरह से ना गूथा गया हो तो रोटियां न पतली बनेगी और न ही नरम, तो आपकी रोटियों को बनाने में अहम भूमिका आटा निभाता है. 

मुलायम रोटी के लिए कैसे गूथें आटा- (How To Knead Dough For Soft Chapati)

मुलायम रोटी बनाने के लिए आपको आटा गुथते समय नमक और थोड़ा सा तेल मिलाना है.  सबसे पहले परात में आटा निकालें.  अब इसमें एक चुटकी नमक और थोड़ा सा तेल डालें. इसके बाद पानी डालते हुए आटा गूथें. आटा गूथ लेने के बाद उसे सूती कपड़े से ढक कर कुछ देर के लिए अलग रख दें. इससे आटा फर्मेंट होने लगेगा. तेल और नमक डालकर गूथे हुए आटे की रोटी पाचन के लिए अच्छी मानी जाती है.  अब आधे घंटे बाद जब आप इस आटे से रोटियां बनाएंगे. इससे रोटी नरम और पतली बनेंगी. 

ये भी पढ़ें- नान और तंदूरी रोटी में क्या अंतर है, कौन सा विकल्प ज़्यादा हेल्‍दी? 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Unsplash

कैसे बनाएं रोटी- (How To Make Roti)

रोटी बनाने के लिए आटे से छोटी-छोटी लोई निकाल लें. इसे गोल कर लें और आटा लगाकर चपटा कर लें. फिर इसे चकले पर रखें और बेलन की मदद से हल्के हाथ से बेल लें. एक तवा गैस पर रखें इसे गरम होने दें. फिर तवे पर रोटी डालें और एक तरफ से सेंकने के बाद रोटी को पलट दें और दोनों तरफ से सेंक लें. फिर इसे सूती कपड़े की मदद से तवे पर दबाकर पका लें. या फिर तवा हटा कर सीधे आंच पर पका लें.

अस्थमा का इलाज क्या है? डॉक्टर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com