विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2023

नेहा धूपिया के आगे सजी थी मैक्सिकन खाने की प्लेट, खाने के बाद जो बोलीं, वो आपको भी बना देगा इस फूड का दीवाना

हमने आपके लिए कुछ मेक्सिकन खाने की रेसिपी भी शेयर की हैं, ताकि आप अपने घर में इन्हें आजमाकर देखें.

नेहा धूपिया के आगे सजी थी मैक्सिकन खाने की प्लेट, खाने के बाद जो बोलीं, वो आपको भी बना देगा इस फूड का दीवाना
नेहा धूपिया के लंच को देखकर हमें भी मैक्सिकन खाने की लालसा जाग उठी.

अब सालों से हम रेस्त्रां में मैक्सिकन खाने का आनंद ले रहे हैं और हम उनके फ्रेश और मसालेदार स्वाद से बहुत प्यार करते हैं. नेहा धूपिया भी अलग नहीं हैं. अभिनेत्री ने गुरुवार की दोपहर मुंबई के एक कैफे में बिताई और कई स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया. बेशक नेहा ने इसकी एक झलक इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की. हमने कुछ टैकोस देखे, साथ में कुछ आलू वेजेज के साथ परोसे गए बर्गर भी. एक स्वादिष्ट मैक्सिकन सिजलर, चिकन विंग्स के साथ एक स्वादिष्ट दिखने वाला कॉकटेल. ओह और ग्रीन, ग्रिल्ड चिकन और राइस को मिस नहीं करना चाहिए जो उसके आसपास देखे गए.

कई दिनों से साफ नहीं हो रहा है पेट तो दूध में मिलाकर पी लें ये चीज, पेट के हर कोने को कर देगा क्लीन

नेहा धूपिया ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "डूइंग दिस..एंड ओह माय गॉड यह स्वादिष्ट था."

ebi1iopo

नेहा धूपिया की तरह ही, क्या आप भी मैक्सिकन फूड के दीवाने हैं? हमारे पास कुछ स्वादिष्ट मेक्सिकन खाने की रेसिपी हैं, जिन्हें आसानी से अपने घर में आराम से बनाया जा सकता है. आप किस का इंतजार कर रहे हैं? आइए शुरू करें.

1. मीट फिलिंग बरिटोस

मसालेदार कीमा के साथ भरवां स्वादिष्ट टॉर्टिला रैप्स एक पौष्टिक फूज है. यह चलते-फिरते खाने के लिए भी एक आइडियल ऑप्शन है.

2. टैकोस

अपने टैको शेल्स को कुछ राजमा (मसालेदार और तीखी चटनी के साथ मिक्स), स्क्रैप किए हुए चेडर और गर्म जलापेनो के साथ बना सकते हैं.

रात को सोते समय कच्चे दूध में मिलाकर लगा लें ये चीज, गायब हो जाएंगे दाग-धब्बे सुबह लोग पूछेंगे ग्लोइंग स्किन का राज

3. एनचिलाडा

एनचिलाडस सॉफ्ट कॉर्न टॉर्टिला हैं, जो स्वादिष्ट फिलिंग से भरे हुए हैं. सॉस के साथ लपेटकर इन्हें बेक किया जा सकता है. हर बाइट के साथ ढेर सारा पनीर और चिकन स्वर्ग जैसा लगता है.

4. मैक्सिकन चिकन राइस

मैक्सिकन चिकन राइस एक पॉट मील है, जो मसालों से भरा हुआ है और बनाने में बेहद आसान है. इसे एक्स्ट्रा चीज से सजाएं.

फादर्स डे इस आइडियाज के साथ पापा को करें Pamper, यहां से लें सेलीब्रेशन आइडियाज

5. ग्रिल्ड वेजी क्यूसाडिला

वेजिटेबल्स और हर्ब्स के साथ बनाएं स्वादिष्ट क्यूसाडिला और उन्हें एक मसालेदार और खट्टी चटनी के साथ कोट करें. इसके साथ ही पनीर को भी एड कर सकते हैं.

Dal Samosa Recipe: 'प्रोटीन समोसा' समोसा बनाने की यून‍ीक रेस‍िपी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com